Aaj Ka Panchang, 03 जनवरी 2021: जानें आज का पंचांग, शुभ और अशुभ मुहूर्त और इसी आधार पर करें कोई भी मांगलिक कार्य

Aaj Ka Panchang, Shubh, Ashubh Muhurat: पौष कृष्णपक्ष दिन प्रतिपदा पौष कृष्णपक्ष दिन चतुर्थी 07 बजकर 47 मिनट के उपरांत पंचमी शुभारंभ हो जाएगा. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार आज यानी 02 जनवरी 2021, दिन: रविवार को क्या कहता है पंचांग और आज की तिथि व हर एक शुभ मुहूर्त और अशुभ समय...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2021 9:09 AM
an image

Aaj Ka Panchang, Shubh, Ashubh Muhurat: पौष कृष्णपक्ष दिन प्रतिपदा पौष कृष्णपक्ष दिन चतुर्थी 07 बजकर 47 मिनट के उपरांत पंचमी शुभारंभ हो जाएगा. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी के मअनुसार आज यानी 02 जनवरी 2021, दिन: रविवार को क्या कहता है पंचांग और आज की तिथि व हर एक शुभ मुहूर्त और अशुभ समय…

तिथि

3 जनवरी, दिन: रविवार

पौष कृष्णपक्ष दिन चतुर्थी 07:47 तक उपरांत पंचमी

श्रीशुभभ संबत- 2077,शाके-1942,हिजरी सन-1441-42

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय-06:46

  • सूर्यास्त-05:14

सूर्योदय कालीन नक्षत्र-अश्लेषा उपरान्त पूर्वा फाल्गुनी,आयुष्मान योग,गर.करण

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-धनु, चन्द्रमा-मिथुन,मंगल-मेष,बुध-धनु,

,गुरु-मकर,शुक्र-वृश्चिक,शनि-मकर,राहु-वृष,केतु-वृश्चिक

आज का शुभ मुहूर्त

  • प्रात: 6 बजे से 7.30 तक उद्वेग

  • प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक चर

  • प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक लाभ

  • प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक अमृत

  • दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक काल

  • दोप. 1.30 बजे से 3 बजे तक शुभ

  • दोप. 3 बजे से 4.30 बजे तक रोग

  • शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग

उपाय

तांबे के लोटे में जल लें.थोड़ा लाल चंदन मिला दें.उसको सिरहाने रखकर रात को सो जाएं.प्रात: उठकर जल को तुलसी के पौधे में चढ़ा दें. ऐसा करने से धीरे-धीरे आपकी परेशानी दूर होती जाएगी.

आराधनाःॐआदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥

खरीदारी का शुभ मुहूर्त

खरीदारी के लिए शुभ समयः

  • दोपहरः 01:30 से 03:00 तक

  • शुभराहु काल:16:30से 18:00

दिशाशूल-

नैऋत्य एवं पश्चिम

Posted By: Sumit Kumar Verma

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version