आज का पंचांग, 04 अप्रैल 2021: शीतलाष्टमी आज, इन शुभ मुहूर्तों में करें मांगलिक कार्य, जानें आज का पंचांग
Aaj Ka Panchang, Sheetala Ashtami 2021, 04 April 2021: आज शीतलाष्टमी पर्व है जिसे बसोड़ा भी कहा जाता है. चैत्र कृष्ण पक्ष सप्तमी दिन 08 बजकर 50 मिनट के उपरांत अष्टमी हो जाएगी. आइये जानते हैं. ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से 4 अप्रैल के पंचांग में आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त और अशुभ समय...
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2021 5:41 AM
Aaj Ka Panchang, Sheetala Ashtami 2021, 04 April 2021: आज शीतलाष्टमी पर्व है जिसे बसोड़ा भी कहा जाता है. चैत्र कृष्ण पक्ष सप्तमी दिन 08 बजकर 50 मिनट के उपरांत अष्टमी हो जाएगी. आइये जानते हैं. ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से 4 अप्रैल के पंचांग में आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त और अशुभ समय…
04 अप्रैल 2021 दिन रविवार
चैत्र कृष्ण पक्ष सप्तमी दिन 08 बजकर 50 मिनट के उपरांत अष्टमी
श्री शुभ संवत -2077, शाके- 1942, हिजरी सन- 1441-42
सूर्योदय-05:50
सूर्यास्त -06:10
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- मूल उपरांत पूर्वाषाढ़,परिघ-योग,का. -करण