Aamir Khan Kiran Rao divorce: बॉलीवुड का एक और फेमस कपल अलग हो गया. एक्टर आमिर खान और और किरण राव ने तलाक ले लिया हैं. उनके तलाक की खबर सुनकर हर कोई हैरान है. दोनों ने शादी के 15 साल बाद अलग होने का फैसला किया है. आमिर खान और किरण राव ने अपने तलाक की खबर को फैंस के साथ शेयर करते हुए एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया है. बता दें कि दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम आजाद राव खान है.
आमिर खान ने कही ये बात
आमिर खान और किरण राव ने 28 दिसंबर 2005 को दूसरी शादी की थी. अब उनके अलग होने की खबर से फैंस जरूर शॉक्ड होंगे. वही, आमिर और किरण द्वारा जारी किए गए स्टेटेमेंट में कहा गया है कि, इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे. अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में.
आजाद को लेकर लिया ये फैसला
आगे इसमें लिखा है, हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे. हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम भावुक महसूस करते हैं. हमारे रिश्ते में इस विकास के बारे में उनके निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके बिना हम यह कदम लेने में इतने सुरक्षित नहीं करते.
Also Read: क्या असल जिंदगी में भी अनुपमा को पसन्द नहीं करती काव्या? मदालसा शर्मा ने बताया कैसा है दोनों के बीच बॉन्ड
ऐसे मिले थे आमिर और किरण
किरण और आमिर की लव स्टोरी फिल्म लगान के सेट पर शुरू हुई थी. दोनों की मुलाकात सेट पर हुई, जिसमें किरण एक असिस्टेंट डायरेक्टर थी. एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया था कि, किरण लगान की असिस्टेंट डायरेक्टर थीं और एक काम के सिलसिले में उन्होंने कॉल किया. इस दौरान आमिर और किरण के बीच आधा घंटे बात हुई थी और इसके बाद ही वो उनसे काफी इंप्रेस हो गए थे.
आमिर खान की पहली शादी
किरण राव से पहले आमिर खान ने रीना दत्ता से 21 साल की उम्र में शादी कर ली थी. इस शादी के बारे में दोनों ने अपने घरवालों को नहीं बताया था. हालांकि आमिर ने 16 साल बाद रीना से तलाक ले लिया था. बता दें कि दोनों दो बच्चों जुनैद और आयरा के पेरेंट्स है. आयरा जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वहीं जुनैद जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले है.