Krishna Ji Ki Aarti: आज मध्यरात में हर घर में कान्हा जन्म लेंगे. आज पूरे देश में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. क्योंकि आज भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र रात के समय जन्माष्टमी पर पड़ेगा. मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. भक्त भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. इस दिन व्रत रखकर श्रीकृष्ण भक्त बाल गोपाल की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते है. धार्मिक मान्यता है कि पूजा के बाद भगवान श्रीकृष्ण की आरती जरुर करनी चाहिए, नहीं तो कान्हा की पूजा अधूरी रह जाएगी. अगर आप भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कर रहे है तो यहां से आरती पढ़ सकते है.
संबंधित खबर
और खबरें