मंदिरों में 21 जनवरी की शाम को दीपोत्सव मनाया जाएगा. मंदिरों में पूजा-अर्चना होगी. भजन-कीर्तन होंगे. भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा. मंदिरों में भगवान श्रीराम की आरती होगी. मैथिली में ऐसे करें आरती...
By Mithilesh Jha | August 23, 2024 3:53 PM
भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में बन रहा है. 22 जनवरी को इस मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. पूरे देश में भक्ति का माहौल है. देश भर के छोटे-बड़े सभी मंदिरों में अलग-अलग आयोजन हो रहे हैं. मंदिरों में 21 जनवरी की शाम को दीपोत्सव मनाया जाएगा. मंदिरों में पूजा-अर्चना होगी. भजन-कीर्तन होंगे. भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा. मंदिरों में भगवान श्रीराम की आरती होगी. भगवान श्रीराम की ससुराल मिथिला के लोग भी उनकी आरती करेंगे. आप भी मैथिली में भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की एक साथ आरती कर सकते हैं.