Aarya 3 Teaser: बंदूक और सिगार के साथ स्वैग अंदाज में दिखीं सुष्मिता सेन, आर्या 3 का धमाकेदार टीजर आउट

सुष्मिता सेन ने अपनी हिट वेब सीरीज आर्या 3 के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने नए सीजन का एक धमाकेदार टीजर जारी किया है. वीडियो में एक्ट्रेस को सीगार पीते देखा जा सकता है.

By Ashish Lata | January 30, 2023 4:46 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. 90 दशक में उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है, जिसे दर्शक आज भी पसंद करते हैं. अब एक्ट्रेस अपनी धमाकेदार वेब सीरीज आर्या 3 के साथ फिर से वापस आ गई हैं. सीरीज का धमाकेदार टीजर जारी किया गया है. वीडियो में वह न सिर्फ सिगार जलाती नजर आ रही हैं बल्कि अपनी पिस्टल भी लोड कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर टीजर वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, “वह वापस आ गई है, और उसका मतलब बिजनेस #HotstarSpecials #Aarya3, अब शूटिंग कर रही है.” सुष्मिता ब्लैक फुल-स्लीव्स टॉप और बड़े सनग्लासेस में दिख रही हैं.

आर्या 3 का टीजर

वेब सीरीज का ये टीजर देख फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं. एक्ट्रेस की बेटी रेनी सेन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “आप असत्य हैं”. एक फैन ने लिखा, ”मैं नए सीजन के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं”. दूसरे ने कहा, “वाह सुपर क्लासिक…सिगार के साथ स्वैग काफी जच रहा है…वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं”. बता दें कि सुष्मिता ने जून 2020 में आर्या के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया. सीरीज में, अभिनेत्री ने एक शक्तिशाली और मजबूत मां का किरदार निभाया है, जो अपने परिवार को अपराध की दुनिया से बचाने के लिए सीमाओं से परे जाता है. सीरीज में सिकंदर खेर की भी अहम भूमिका है.


पहले दो पार्ट रहे हैं सक्सेसफुल

सीजन 3 में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, सुष्मिता ने कहा था, “आर्या सरीन के लिए यह एक नई सुबह है, और वह जबरदस्त है. सीजन 3 में, वह जा रही है और अपने अतीत की बाधाओं से मुक्त अपनी कहानी शुरू कर रही है. आर्या की भूमिका पुरानी जींस में फिसलने जैसी है, लेकिन एक नई यात्रा के लिए. राम माधवानी और डिज्नी हॉटस्टार टीम के साथ वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है, दर्शकों ने आर्या पर बरसाए गए प्यार और सराहना को वापस पाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती”. बता दें कि इस सीरीज के पहले दो सीजन काफी सक्सेस फुल रही है. राम माधवानी द्वारा निर्देशित, सीरीज में नमित दास, मनीष चौधरी और विनोद रावत भी शामिल हैं.

Also Read: प्रियंका चौधरी के फैंस से डर गई Farah Khan! अपने सोशल मीडिया अकाउंट का कमेंट सेक्शन किया ऑफ, जानें पूरा मामला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version