ऐश्वर्या राय संग पहली बार फोटोशूट में कांपने लगे थे अभिषेक बच्चन, बोले- कहीं मैंने कुछ गलत….जानें ये किस्सा

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के पॉवर कपल में से एक माने जाते हैं. कपल की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन जोड़ी हिट है. इन्होंने 'कुछ ना कहो', 'बंटी और बबली', 'गुरु' और 'धूम 2' सहित कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. अब डब्बू रतनानी ने स्टार्स के पहले फोटोशूट पर बात की है.

By Ashish Lata | January 22, 2024 5:24 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा और अभिषेक बच्च्न बी-टाउन के पॉपुलर कपल में से एक है. दोनों अक्सर एक दूसरे संग रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं. जिसे फैंस को देखना काफी ज्यादा पसंद है.

हालांकि कई बार कपल की तलाक की खबरों ने काफी सुर्खियां बटौरी है. हालांकि न तो कभी ऐश ने और न ही जूनियर बच्चन ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. अब डब्बू रतनानी ने स्टार्स के पहले फोटोशूट पर बात की है.

सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान, डब्बू रत्नानी ने खुलासा किया कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने एक साथ एक फिल्म के लिए पहला फोटोशूट किया था. यह उनकी डेब्यू फिल्म की शूटिंग के दौरान स्विट्जरलैंड में हुआ था, और उन्होंने उन्हें पहली बार एक साथ पोज भी दिया.

उन्होंने कहा, ”किसी फिल्म के लिए अभिषेक और ऐश्वर्या का एक साथ पहला फोटोशूट मैंने ही किया था. अपनी पहली फिल्म के लिए, उन्होंने स्विट्जरलैंड में एक साथ शूटिंग की. अभिषेक मुझसे पोज मांग रहा था, ‘मैं कैसे करूं?’ क्योंकि वह भी नया था, तो, उन्होंने कहा, ‘मैं किसी लड़की के साथ कैसे पोज दूं? मैंने पहले ऐसा नहीं किया है.”

इसके बाद उन्होंने अभिषेक को एक अच्छा व्यक्ति कहा और बताया कि उनके पहले फोटोशूट के दौरान उन्हें थोड़ा अजीब महसूस हुआ था. वह इस बात को लेकर सावधान रहता था कि उसे पकड़ने का सही तरीका क्या है. कहीं मुझसे कोई गलती न हो जाए.

उन्होंने बताया कि शुरुआत में अभिषेक उनसे आइडिया मांग रहे थे. चूंकि यह फिल्म शेड्यूल का पहला दिन था, इसलिए उन्होंने बड़े पैमाने पर एक साथ शूटिंग की, और जैसे-जैसे समय बीतता गया, दोनों एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल हो गए.

आपको बता दें कि को-स्टार्स के रूप में अभिषेक और ऐश्वर्या की पहली फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ थी. बाद में ऐश्वर्या और अभिषेक ‘कुछ ना कहो’, ‘बंटी और बबली’, ‘गुरु’ और ‘धूम 2’ सहित कई फिल्मों में एक साथ दिखाई दिए. इस जोड़े की शादी 2007 में हुई और उनकी बेटी आराध्या का जन्म 2011 में हुआ.

ऐश्वर्या राय बच्चन के हालिया काम के बारे में बात करें तो उन्होंने चार साल के अंतराल के बाद पोन्नियिन सेलवन फ्रेंचाइजी के साथ दमदार वापसी की और एक बार फिर दर्शकों को अपनी एक्टिंग से बांधे रखा.

अभिषेक बच्चन की वर्कफ्रंट की बात करें तो वह घूमर नाम के फिल्म में दिखाई दिए थे. इस मूवी में उनके साथ सैयामी खेर ने भी एक्टिंग की थी. मूवी थियेटर्स में कमाल नहीं कर पाई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version