पश्चिम बंगाल के तृणमूल सांसद और पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) संसद सत्र के लिए दिल्ली में थे. जैसे ही वह दिल्ली से लौटे सीधे मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. केंद्रीय अभाव के खिलाफ रेड रोड पर हुई ममता बनर्जी की रैली में अभिषेक बनर्जी नजर नहीं आए. धरने पर पार्टी की युवा अध्यक्ष सायोनी घोष पहुंचीं थी और उन्होंने कहा कि अभिषेक दिल्ली में दूसरे काम में व्यस्त हैं. कुछ नेताओं ने कहा कि अभिषेक स्वस्थ नहीं हैं. कुछ सूत्रों से ये भी सुनने में आया कि अभिषेक इलाज के लिए दिल्ली में हैं. इतना सब होने के बाद वे कलकत्ता आकर सीधे मुख्यमंत्री के घर गये और उनसे मुलाकात की.
संबंधित खबर
और खबरें