मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि आज मां , माटी, मानुष सरकार ने आखिरकार धूपगुड़ी के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर दिया है. उपचुनाव परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद धूपगुड़ी को एक सब-डिवीजन में अपग्रेड करने की पहल शुरू की गई थी. 12 अक्टूबर को, मैंने व्यक्तिगत रूप से पुष्टि की थी कि प्रस्ताव पश्चिम बंगाल विधान सभा में पारित हो गया है. आज, धूपगुड़ी ने आधिकारिक तौर पर एक सब-डिवीजन का दर्जा प्राप्त कर लिया है. अब धूपगुड़ी में स्थानीय निवासियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, कानूनी सहायता और आवश्यक सुविधाओं के साथ नौकरी के नए अवसर भी प्रदान होंगे.
धूपगुड़ी उपचुनाव के दौरान तृणमूल ने वादा किया था कि अगर जीत मिली तो धूपगुड़ी को अलग सब-डिवीजन बनाया जाएगा. अभिषेक बनर्जी ने चुनाव प्रचार के दौरान सबसे पहले जोर देकर यह बात कहीं थी. जिसकी मांग उस क्षेत्र के लोग लंबे समय से कर रहे थे. सितंबर में हुए उपचुनाव में तृणमूल ने भाजपा से जीती सीटें छीन ली थीं. मतदान के बाद भाजपा नेताओं ने भी आंतरिक चर्चा में स्वीकार किया कि अभिषेक बनर्जी के अंतिम चरण में उपविभाजन के वादे ने धूपगुड़ी में मतदान समीकरण बदल दिया था.
2021 के विधानसभा चुनावों से पहले प्रचार करते समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अलग उपविभाग बनाने का वादा किया था. लेकिन किसी कारण से ऐसा नहीं हुआ था. लेकिन अभिषेक बनर्जी ने उपचुनाव में की गई घोषणा को पूरा कर दिया है. गौरतलब है कि चुनाव परिणाम घोषित होने के 48 घंटे के भीतर राज्य कैबिनेट की बैठक में धूपगुड़ी को अलग उपमंडल बनाने के फैसले पर मुहर लगा दी गयी थी. लेकिन कई कानूनी कार्रवाई के बाद धूपगुड़ी को अलग सब-डिवीजन का दर्जा प्राप्त हुआ है.