Jharkhand News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau- ACB ) की टीम ने बोकारो के चास मुफ्फसिल थाना के सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार के मुंशी आरक्षी विकास कुमार को 25 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा है. धनबाद एसीबी की टीम उसे सीधे धनबाद मुख्यालय ले आयी. मामले में मुंशी विकास कुमार के अलावा सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त कार्रवाई बोकारो जिला के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के देवानगंज निवासी मोतीलाल रजवार के लिखित शिकायत पर हुई है. मुंशी विकास कुमार कोडरमा जिला के जयनगर थाना (तिलैया डैम ओपी) के कांती गांव का रहने वाला है.
संबंधित खबर
और खबरें