धनबाद, विक्की प्रसाद : धनबाद सिविल सर्जन कार्यालय से एक कर्मचारी उमेश प्रसाद को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने यह कार्रवाई की है. एसीबी ने उमेश प्रसाद को 4000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. कार्यालय के कई और कर्मी एसीबी की रडार पर हैं. एसीबी की इस कार्रवाई से बड़ा खुलासा भी हुआ है. पता चला है कि सिविल सर्जन कार्यालय में हर काम के लिए रेट तय है. इधर एसीबी की कार्रवाई के बाद कार्यालय के कर्मचारियों में भगदड़ मच गयी. कई कर्मचारियों के मोबाइल भी स्विच ऑफ मिल रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें