झारखंड: कोडरमा अंचल की सहायक निबंधक मिताली शर्मा 10 हजार रुपये रिश्वत लेते अरेस्ट

जानकारी के अनुसार रामेश्वर प्रसाद यादव ने एसीबी को एक आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे कोडरमा व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड के प्रबंध समिति के सदस्य हैं. कोडरमा व्यापार मंडल बीज वितरण को लेकर नोडल एजेंसी है. 16 जून 2023 को सहयोग निबंधक मिताली शर्मा ने व्यापार मंडल का निरीक्षण किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2023 5:33 PM
an image

कोडरमा बाजार : सहकारिता विभाग में कोडरमा अंचल की सहायक निबंधक मिताली शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) हजारीबाग की टीम ने शुक्रवार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. हजारीबाग के बड़ा बाजार की रहने वाली मिताली शर्मा (पिता मुकेश शर्मा) अपने कार्यालय कक्ष में ही कोडरमा व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड के प्रबंध समिति के सदस्य रामेश्वर प्रसाद यादव (पिता स्व. मंगन यादव, निवासी गरहाई पथलडीहा) से रिश्वत ले रही थीं. मिताली शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी अपने साथ हजारीबाग ले गई. मिताली शर्मा की कोडरमा में पहली पोस्टिंग बताई जा रही है. पहली पोस्टिंग में ही वह रिश्वत लेते पकड़ी गयीं.

20 हजार रुपये की थी डिमांड

जानकारी के अनुसार रामेश्वर प्रसाद यादव ने एसीबी को एक आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे कोडरमा व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड के प्रबंध समिति के सदस्य हैं. कोडरमा व्यापार मंडल बीज वितरण को लेकर नोडल एजेंसी है. 16 जून 2023 को सहयोग निबंधक मिताली शर्मा ने व्यापार मंडल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के बाद इन्होंने स्पष्टीकरण मांगा. इस संबंध में जब वे सहायक निबंधक से मिलने गए तो मैडम बोलीं कि स्पष्टीकरण से बचना है तो 20 हजार रुपये देना होगा. वे घूस देना नहीं चाहते थे. इसलिए आवश्यक कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक एसीबी हजारीबाग को आवेदन दिया. ऐसे में आवेदन के संबंध में सत्यापन के बाद एसीबी हजारीबाग थाना कांड संख्या 05/23 दर्ज किया गया़ इसके बाद एसीबी हजारीबाग के दंडाधिकारी की मौजूदगी में ट्रैप टीम ने शुक्रवार को मिताली शर्मा को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया़

Also Read: झारखंड: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, हथियार व गोलियां बरामद, भाग निकला 15 लाख का इनामी टीपीसी कमांडर आक्रमण गंझू‌

11 दिनों में एसीबी ने की दूसरी कार्रवाई

आपको बता दें कि इससे पहले 27 जून को कोडरमा जिला मुख्यालय में ही एक वन रक्षी को 5 हज़ार रुपये घूस लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग की टीम ने गिरफ्तार किया था. 11 दिनों के अंदर एसीबी ने जिले में यह दूसरी कार्रवाई की है़

Also Read: झारखंड: तीन शिशुओं की मौत से आक्रोशित परिजनों का देव क्लिनिक में हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version