हजारीबाग : झुरझुरी के मुखिया को रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथ पकड़ा, राशि निकालने के लिए मांगे थे 5 हजार

शेष पैसे की निकासी के लिए मास्टर रौल पर हस्ताक्षर करने के लिए मुखिया सुमन कुमार के द्वारा पांच हजार रुपये घूस कि मांग की गई थी. मुकेश घूस देना नहीं चाहते थे इसलिए आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक एसीबी हजारीबाग को आवेदन दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2023 3:00 PM
an image

हजारीबाग, (बरकट्ठा) रेयाज खान : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड के झुरझुरी पंचायत के मुखिया सुमन कुमार को एसीबी की टीम ने चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. हजारीबाग एसीबी की टीम ने डोभा निर्माण के बाद शेष राशि की निकासी के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी. एसीबी ने मंगलवार को शिकायतकर्ता ग्राम झुरझुरी निवासी मुकेश कुमार पिता मणि महतो के आवेदन पर कार्रवाई की.

मुकेश कुमार के द्वारा आवेदन दिया गया था कि उन्हें मनरेगा योजना के तहत ग्राम गंगटीयाही में इनकी जमीन में डोभा निर्माण कराने का कार्य आवंटित किया गया है. डोभा का निर्माण कार्य मुकेश के द्वारा पूर्ण रूप से कराया जा चुका है. जिसमें से उन्हें 1,60,08 रुपये का भुगतान मिल चुका है. शेष पैसे की निकासी के लिए मास्टर रौल पर हस्ताक्षर करने के लिए मुखिया सुमन कुमार के द्वारा पांच हजार रुपये घूस कि मांग की गई थी. मुकेश घूस देना नहीं चाहते थे इसलिए आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक एसीबी हजारीबाग को आवेदन दिया था.

उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया. सत्यापन प्रतिवेदन में रिश्वत मांगने की बात सत्य पाई गयी. वादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर हजारीबाग थाना कांड संख्या 06/22 पंजीकृत किया गया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग के दण्डाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी के उपस्थिति में मुखिया सुमन कुमार को उनके आवास पर चार हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: पलामू : केवाइसी अपटेड के नाम पर साइबर अपराधियों ने बैंक खाता से उड़ाये 21 लाख रुपये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version