Aligarh : दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें दुष्कर्मी के रिश्तेदार की मौत हो गई. हादसे में कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना कासगंज जिले के नदरई इलाके में हुआ है.
अलीगढ़ के एसपी ग्रामीण पलाश बंसल मौके पर घटना की जांच पड़ताल के लिए पहुंचे हैं. दरअसल, दबिश देकर लौट रही पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें रेप के आरोपी का रिश्तेदार पुलिस के साथ दबिश में गया था. एक्सीडेंट के आरोपी के रिश्तेदार की घटना में मौत हो गई.
वहीं, घटना में कांस्टेबल अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक मक्खन सिंह गांव का चौकीदार है. दुष्कर्म की घटना थाना हरदुआगंज इलाके में हुई थी. घटना में हरदुआगंज की जलाली चौकी पर तैनात कांस्टेबल अंकित कुमार गंभीर घायल है.
परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप
हरदुआगंज पुलिस ने 24 मई को महिला से दुष्कर्म के आरोप में जलाली के रूपा को नामजद किया था. घटना के बाद से आरोपी रूपा फरार है. गुरुवार की रात पुलिस गंगीरी के गांव हुसैनपुर देहमाफी पहुंची थी. जहां से रूपा के रिश्तेदार गांव के चौकीदार मक्खन सिंह को उठाया, फिर उसेपुर गांव से एक अन्य युवक को और उठाया. कांस्टेबल अंकित मक्खन सिंह को बाइक पर बैठाकर हरदुआगंज ला रहा था.
उनके साथ ही पुलिस की कार भी साथ चल रही थी. नदरई पुल के पास बाइक गड्ढे में जा गिरी. हादसे में मक्खन सिंह की मौत हो गई और कांस्टेबल अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं परिजनों का पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहना है कि पुलिस मक्खन सिंह को कार में बैठाकर ले गई थी. बाइक तो थी ही नहीं. वहीं कांस्टेबल अंकित मेडिकल में भर्ती है जिसकी हालत चिंताजनक बताई गई है.
हादसे की एसपी ग्रामीण पलाश कर रहे जांच
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि चौकीदार मक्खन सिंह और कांस्टेबल अंकित कुमार का एक्सीडेंट हुआ है. जिसमें चौकीदार मक्खन सिंह की मौत हो गई. कांस्टेबल अंकित कुमार जैएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. एसएसपी ने बताया कि 24 मई को हरदुआगंज इलाके में दुष्कर्म की घटना दर्ज की गई थी.
जिसमें अभियुक्त रूपा की लोकेशन एटा में पाया गया था. जिस को पकड़ने के लिए हरदुआगंज थाने की पुलिस गई थी. रूपा की सुराग रस्सी के लिए उसके रिश्तेदार मक्खन लाल को पुलिस टीम अपने साथ ले गई थी. लौटते वक्त दुर्घटना की सूचना मिली है. घटना की जांच एसपी ग्रामीण पलाश बंसल कर रहे हैं. मृतक के परिजनों के प्रति पुलिस ने संवेदना प्रकट की गई है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे