यूपीः कानपुर में दारोगा पर लगे महिला से अश्लील हरकत करने के आरोप, एडीसीपी ने किया निलंबित

कानपुर के बिल्हौर इलाके में रहने वाली एक महिला का परिवारिक विवाद को लेकर केस चल रहा है. जिसकी जांच चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह को मिली थी. महिला जब अपना बयान देने चौकी पहुंची तो दारोगा ने कहा कि मैं रात में फोन करूंगा, तब बताना.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2023 9:02 AM
an image

यूपीः उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. ताजा कारनामा बिल्हौर थाने में तैनात दारोगा का है. दरअसल कानपुर देहात के गांव की महिला से बिल्हौर थाने में तैनात दारोगा ऑडियो और वीडियो कॉल कर अश्लीलता कर रहा था. दारोगा महिला को कमरे में बुलाकर बीस हज़ार रुपये देकर जबरन हाथ पकड़कर दबाव भी बनाने का प्रयास किया. पीड़ित महिला की शिकायत पर उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच की है. जिसके बाद दारोगा को निलंबित कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला

कानपुर के बिल्हौर इलाके में रहने वाली एक महिला का परिवारिक विवाद को लेकर केस चल रहा है. जिसकी जांच चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह को मिली थी. महिला जब अपना बयान देने चौकी पहुंची तो दारोगा ने कहा कि मैं रात में फोन करूंगा, तब बताना. महिला का आरोप है कि उसे दारोगा महेंद्र सिंह ने 26 मार्च को आधी रात में 12 बजकर 3 मिनट पर फोन किया. महिला के मुताबिक दारोगा ने कहा कि मैं तुम्हारा केस देख रहा हूं. मैं तुमको वीडियो कॉल कर रहा हूं. उसके बाद दारोगा ने वीडियो कॉल किया और महिला से कहा कि अपने कपड़े उतार कर अपना सीना मुझे दिखाओ… फिर मैं तुम्हारा केस खत्म कर दूंगा. हालांकि महिला ने ऐसा करने से मना कर दिया.

Also Read: झारखंड के कोल कारोबारी से 50 लाख की ठगी का आरोपी यूपी के कानपुर से गिरफ्तार, भेजा गया जेल
एडीसीपी ने किया निलंबित

एडीसीपी वेस्ट लखन यादव ने बताया कि पीड़िता ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि बिल्हौर के एक गांव में उसका भाई रहता है. उस पर बिल्हौर थाने में छेड़खानी व आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया. पीड़िता मुकदमे के सिलसिले में थाने आई तो उसकी मुलाकात थाने के दरोगा महेंद्र सिंह यादव से हुई. 26 मार्च को महिला ने दारोगा के कमरे पर जाकर बीस हजार रुपए दिए. दारोगा ने कहा कि इससे काम नहीं चलेगा. फिलहाल दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. उसके खिलाफ विभागीय जांच एसीपी बिल्हौर को सौंपी गई है. अधिकारी ने दारोगा के खिलाफ पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं पीड़िता ने मेडिकल कराने से इंकार कर दिया है.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version