अलीगढ़ में देव दीपावली पर अचल ताल सरोवर पर महा आरती कर करीब दो लाख दीप जलाये गये. इस दौरान प्रभु राम से जगत की खुशहाली और सुख समृद्धि की प्रार्थना की गई. अचल ताल पर श्री राम मंदिर व भगवान राम की भव्य रंगोली के साथ सरोवर के चारों ओर दीपकों की रोशनी से जगमग किया गया. अचल सरोवर पर काशी की तर्ज पर देव दीवालीजैसा नजारा देखा गया. अचल ताल के गिलहराज मंदिर में देव दीपावली पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया . मंदिर के महंत कौशल नाथ के अनुसार महिलाओं ने जहां एक ओर आस्था के दीपकों से अचल सरोवर के चारों तरफ जगमग दिये जलाये. वहीं दूसरी ओर महाआरती में प्रभु से जगत की खुशहाली की कामना की गई . श्री राम मंदिर को प्रदर्शित करती हुई भव्य रंगोली आकर्षण का केंद्र रही. जिसके साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही. अचल सरोवर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.लोग दीये जलाते रहे. वहीं सांसकृतिक कार्यक्रम ने समां बांध दिया.इस बीच विभिन्न तरह के पटाखे भी फोड़े गये. अचल सरोवर के नजारे को देखने के लिए लोग दूर- दराज इलाके से पहुंचे.अचल सरोवर पर ही गिलहराज मंदिर,प्राचीन गणेश मंदिर,परशुराम मंदिर सहित कई मंदिरों में दीप दान किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें