Acid Attack : बरेली में मेडिकल स्टूडेंट पर एसिड अटैक,भाई भी झुलसा, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सौ फुटा रोड के पास एक कॉलोनी में देर रात कमरे में सो रही एक मेडिकल स्टूडेंट पर किसी ने एसिड अटैक कर दिया.इससे मेडिकल स्टूडेंट, और उसका भाई एसिड से झुलस गया.दोनों भाई- बहन को गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
By Upcontributor | September 26, 2023 7:55 PM
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सौ फुटा रोड के पास एक कॉलोनी में देर रात कमरे में सो रही एक मेडिकल स्टूडेंट पर किसी ने एसिड अटैक कर दिया.इससे मेडिकल स्टूडेंट, और उसका भाई एसिड से झुलस गया.दोनों भाई- बहन को गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस ने इज्जतनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया.दोनों से शक के आधार पर पुलिस पूछताछ कर रही है.बताया जाता है कि आरोपी युवती को पहले से जानते थे.
मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी
बरेली देहात के भुता थाना क्षेत्र के भुता गांव निवासी डेंटल डॉक्टर ने बताया कि उनकी बेटी नीट की तैयारी कर रही है. बेटा 11वीं का स्टूडेंट है.उनका चचेरा भाई बीएमएस की तैयारी कर रहा है. यह तीनों सौ फुटा रोड के पास बन्नूवाल नगर कालोनी में तीन माह से किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करते हैं.मगर, मंगलवार सुबह तीन बजे उनके कमरे में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने दोनों के ऊपर तेजाब फेंक दिया.इससे युवती गंभीर रूप से झुलस गई.उसका भाई भी तेजाब गिरने से घायल हो गया.यह देख चीख पुकार सुनकर मकान मालिक की आंख खुल गई.उसने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.इसके साथ ही घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दी.वह तुरंत अस्पताल पहुंचे.एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि सौ फुटा रोड की एक कॉलोनी में रात तीन बजे भाई बहन अपने कमरे में सो रहे थे.उनके बयान के मुताबिक उनके ऊपर किसी व्यक्ति ने उनके ऊपर तेजाब से हमला किया, और आरोपी फरार हो गए.यह जानकारी पुलिस को दी गई.पुलिस ने एसिड अटैक का मुकदमा दर्ज कर शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है.पुलिस की प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि आरोपी पहले से छात्रा को जानते थे.इसलिए ही पूछताछ की जा रही है.