Jharkhand News: झारखंड के खूंटी में अवैध बालू की तस्करी धड़ल्ले से जारी है. इसकी रोकथाम को लेकर सोमवार को प्रभारी एसडीओ जितेंद्र सिंह मुंडा की अगुवाई में छापामारी अभियान चलाया. इस अभियान में कर्रा थाना क्षेत्र के कर्रा-जम्हार मुख्य सड़क के तिमड़ा गांव के पास बालू लदे दो हाइवा को पकड़ा. इस मामले में सिसई थाना क्षेत्र के करकरी गांव निवासी मोसदिक अंसारी और उपचालक इंद्रजीत लोहरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं, दूसरे हाइवा के चालक और उपचालक भागने में सफल रहे. इस संबंध में कर्रा सीओ बैजनाथ कामती द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जब्त किये गये हाइवा को कर्रा थाना के सुपुर्द कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें