मिली जानकारी के अनुसार जलकल विभाग के शहर में करीब 17 हजार उपभोक्ता हैं. 15 से 20 साल से जल मूल्य व जलकर भुगतान नहीं करने वालों पर शिकंजा कसने वाला है. लोहा मंडी सूर्य नगर ताजगंज और छत्ता वार्ड में 21 हजार से अधिक बकायेदारों को जलकल विभाग ने नोटिस जारी किया है.
सात हजार से अधिक उपभोक्ताओं को नोटिस जारी
यह नोटिस उन लोगों को जारी किया गया है. जिनके ऊपर एक लाख से अधिक की राशि का बकाया है. और पहले चरण में इन सभी लोगों के सीवर कनेक्शन काट दिए जाएंगे. जलकल विभाग के अनुसार जिले में 21 हजार से अधिक उपभोक्ताओं पर करीब 100 करोड़ रुपए का पानी का बिल बकाया है. जिसमें जल मूल्य व जलकर शामिल है. सूर्य नगर और छत्ता में 10 हजार ताजगंज जीवन मंडी में 7253 और लोहा मंडी जोन में 7404 उपभोक्ताओं को बुधवार तक नोटिस जारी कर दिए गए हैं.
क्या कहा जलकल विभाग के अधिकारी ने
Also Read: आगरा जेल में तैयार रंग और गुलाल से खेली जाएगी ब्रज की होली, सब्जी और अरारोट से तैयार कर रहे मथुरा के कैदी
जलकल विभाग के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह के अनुसार सीवर कनेक्शन कटने पर बकायेदारों के पास कोई भी विकल्प नहीं बचेगा. इसलिए अगर अपना सीवर कनेक्शन कटने से बचाना है. तो लोगों को जल्द ही बिल जमा कराना है. अगर बिल जमा नहीं हुआ तो सभी बकायेदारों के सीवर कनेक्शन काट दिए जाएंगे.