Bareilly : फिल्म इंडस्ट्री में 100 से अधिक मूवी में काम करने वाले सिने अभिनेता अली खान ने कहा कि मूवी समाज में बदलाव लाती हैं. इनको पॉजिटिव के रूप के देखना चाहिए. फिल्मों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. हर मूवी कुछ न कुछ मेसेज देती है. दर्शकों को मूवी से सीखने की जरूरत है. उनकी जल्द ही नई मूवी खतरनाक मंजिल आ रही है. फिल्म एक्टर अली खान ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि खतरनाक मंजिल की शूटिंग कोलकाता में हो रही है. यह एक हॉरर मूवी है. इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. मूवी के प्रोड्यूसर और हीरो मुहम्मद समीर हैं. एक्टर अली ख़ान पिछले दिनों शाहरुख खान की पठान मूवी को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. उन्होंने पठान को अच्छी मूवी बताया था. उनका कहना था कि पठान में देशभक्ति और देश के लिए मर मिटने वाले अफसर और जवानों के दर्द को समझा गया है. अली खान ने फिल्म इंडस्ट्री में खुदा गवाह फिल्म में हबीबुल्लाह का रोल अदा किया था. इसकी शूटिंग राजस्थान और अफगानिस्तान में हुई थी. इसके बाद सरफरोश, ग़दर समेत 100 से अधिक फिल्म में नेगेटिव (विलेन) का रोल किया. लेकिन, नई मूवी खतरनाक मंजिल में हीरो के पिता का मुख्य किरदार निभाया है.
संबंधित खबर
और खबरें