छपरा की अपर एसडीओ ने कैंसिल की अपनी शादी, देश-समाज की सुरक्षा को लेकर किया फैसला

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे बिहार को लॉकडाउन किया गया है. इससे लोगों को केवल आवश्यक कार्यों के लिए बाहर जाने की इजाजत है. साथ ही अपील की गयी है कि परिवार से केवल एक ही आदमी बाहर आये. ऐसे में अगर किसी के घर शादी हो, तो उस पर असर पड़ना निश्चित है. इसीलिए दोनों परिवारों ने आपस में विचार-विमर्श करके इस सप्ताह होनेवाली शादी को फिलहाल कैंसिल करने का निर्णय किया है.

By Kaushal Kishor | March 24, 2020 8:21 AM
an image

सीवान : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे बिहार को लॉकडाउन किया गया है. इससे लोगों को केवल आवश्यक कार्यों के लिए बाहर जाने की इजाजत है. साथ ही अपील की गयी है कि परिवार से केवल एक ही आदमी बाहर आये. ऐसे में अगर किसी के घर शादी हो, तो उस पर असर पड़ना निश्चित है. इसीलिए दोनों परिवारों ने आपस में विचार-विमर्श करके इस सप्ताह होनेवाली शादी को फिलहाल कैंसिल करने का निर्णय किया है.

शहर कैसेट मोहल्ला स्थित स्वर्गीय निसार अहमद मास्टर की पुत्री अफसरी शाहीन की शादी 25 मार्च को होनेवाली थी. वह बतौर अपर अनुमंडल पदाधिकारी छपरा में तैनात हैं. कोरोना वायरस को लेकर सामाजिक दूरी को बरकरार करने के आह्वान को देखते हुए लड़की पक्ष और लड़के पक्ष के परिवारों ने आपस में विचार-विमर्श करके इस सप्ताह होनेवाली शादी को फिलहाल कैंसिल करने का निर्णय किया है.

मालूम हो कि यह शादी छपरा सदर की अपर अनुमंडल पदाधिकारी अफसरी शाहीन की ही थी. सरकारी सेवा में जिम्मेदार पद पर रहते हुए उन्होंने फैसला किया है कि देश में चल रहे कोरोना से बचाव के सोशल डिस्टैंसिंग का पालन उन्हें भी करना चाहिए. अर्शी शाहीन की शादी पटना के बाढ़ अपर अनुमंडल पदाधिकारी से होनेवाली थी. यह फैसला दोनों पदाधिकारियों ने आपसी रजामंदी से लिये गये हैं.

सरकार और पूरे देश के लोग शासन और प्रशासन के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुरजोर मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में हमारा कर्तव्य और ज्यादा बढ़ जाता है. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा भी कर्तव्य है कि इस तरह का कोई आयोजन ना करें, जहां लोगों का जमावड़ा हो और संक्रमण फैलने का डर हो. इसीलिए दोनों परिवार मिल कर शादी के कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version