अलीगढ़ एडीजी राजीव कृष्ण ने दीपक रतन को दी श्रद्धांजलि, कहा- पुलिस की नौकरी में ‘टेंशन नेचर ऑफ जॉब है’

अलीगढ़ एडीजी राजीव कृष्ण ने दीपक रतन को श्रद्धांजलि दी. आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया पुलिस का नेचर ऑफ जॉब बहुत चैलेंजिग होता है. उस माहौल में काम करना और परिस्थिति को स्वीकार करना पड़ता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2023 9:23 PM
feature

अलीगढ़. आईपीएस दीपक रतन के निधन पर उनके बैच के साथी आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने बताया कि दीपक हमारे बहुत अच्छे मित्र थे. हमारे बैच के थे. बहुत अच्छे इंसान और अच्छे अधिकारी थे. उन्होंने कहा कि उनके बारे में मैं कोई अतिश्योक्ति नहीं बता रहा हूं. वह बहुत अच्छे इंसान थे. उन्होंने कहा कि जहां तक दबाव, तनाव प्रेशर की बात है. तो पुलिस महकमा एक चैलेंजिंग जॉब है. उन्होंने बताया कि यह नौकरी का एक हिस्सा है. दीपक की मृत्यु का कारण जो भी है वह अभी सामान्य रुप से इस्टैबलिश्ड नहीं हो सका है. उन्होंने दीपक रतन की मौत से अलग हटकर सामान्य तौर पर पुलिसिंग के बारे में बताया.

पुलिस की नौकरी में चुनौतियां बहुत

आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया पुलिस का नेचर ऑफ जॉब बहुत चैलेंजिग होता है. उस माहौल में काम करना और परिस्थिति को स्वीकार करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सेम सिचुएशन में कई लोग डिफरेंट रिस्पांस करते हैं. ज्यादा टेंशन लेते हैं. कई लोग उसी चीज को अपने रिस्पांस को नियंत्रित रखते हैं. कई लोग उस रिस्पांस में एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी या परेशानियों से विचलित हो जाते हैं. कई लोग कठिन परिस्थिति में कूल रहते हैं. उन्होने कहा कि परिस्थितियां ( रिस्पांस) हमारे हाथ में है. इसीलिए हमारे डिपार्टमेंट में ट्रेनिंग होती है. ट्रेनिंग से सिचुएशन कंट्रोल में होती है. उन्होंने बताया कि कई बार सवालों का जवाब अधिकारी झल्लाहट में देता है. यह उसका रिस्पॉन्स है. वहीं दूसरा अधिकारी उसी सवाल पर संजीदगी से जवाब देगा. उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी में टेंशन नेचर ऑफ जॉब है.

Also Read: बरेली के आंवला में किशोर की गला काटकर हत्या, तालाब के पास मिला शव, फोन आने पर घर से था निकला
दीपक रतन को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि यह हमारी चुनौतियां है. इसीलिए मीडिया में पुलिस को प्रमुखता से लिखा जाता है. जो की नेगेटिव या पॉजिटिव दोनों हो सकता है. वहीं आईटी इंजीनियर का भी जॉब चैलेंजिंग होता है. लेकिन उसे मीडिया में प्रमुखता नहीं दी जाती. हमारे लिए पुलिस की जॉब चैलेंजिंग है. इसके पॉजिटिव एस्पेक्ट भी हैं. जनता की स्वीकार्यता और सम्मान है. इसलिए एक अधिकारी के रूप में हम अपने लोगों को कैसे ट्रेंड करें कि वह चैलेंजिंग परिस्थितियों को सहज ढ़ग से रिस्पांस कर सकें. आीपीएस दीपक रतन वर्तमान में दिल्ली में सीआरपीएफ में आईजी के पद पर प्रतिनियुक्त थे. राजीव कृष्ण ने उनके निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की. बताया जा रहा है कि तेजतर्रार IPS दीपक रतन का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. दीपक रतन अलीगढ़ रेंज के डीआईजी के पद पर भी तैनात रहे थे.

इनपुट- आलोक सिंह अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version