Home Badi Khabar Aditya Narayan Wedding: गर्लफ्रेंड श्वेता के साथ इस दिन सात फेरे लेने वाले हैं आदित्य नारायण, इन मेहमानों से सजेगी महफिल, यहां देखें गेस्ट लिस्ट

Aditya Narayan Wedding: गर्लफ्रेंड श्वेता के साथ इस दिन सात फेरे लेने वाले हैं आदित्य नारायण, इन मेहमानों से सजेगी महफिल, यहां देखें गेस्ट लिस्ट

0
Aditya Narayan Wedding: गर्लफ्रेंड श्वेता के साथ इस दिन सात फेरे लेने वाले हैं आदित्य नारायण, इन मेहमानों से सजेगी महफिल, यहां देखें गेस्ट लिस्ट

90 के जमाने के सुपरहिट सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो आदित्य नारायण अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ एक मंदिर में ही फेरे लेने वाले हैं. आदित्य नारायण ने 90 के दशक में फिल्मों में बाल कलाकार के रुप में अभिनय किया है, साथ ही कई फिल्मों में गाने भी गाए हैं. आदित्य और श्वेता कि शादी की खबरों की काफी दिनों से चर्चा हो रही थी.

आदित्य ने खुद की अपनी शादी की चर्चा

इस बारे में खुद सिंगर आदित्य नारायण ने बताया है. स्पॉटबॉयई की रिपोर्ट की मानें तो सिंगर ने बताया, ‘हम 1 दिसंबर को शादी कर रहे हैं. जिसमें सिर्फ 50 लोग ही मेहमान के तौर पर सम्मिलित होंगे. क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने 50 लोगों से ज्यादा लोगों के शादी में आने पर मनाही की है इसीलिए सिर्फ करीबी रिश्तेदार और परिजन ही हमारी शादी में शामिल होंगे. ये बहुत सिंपल मंदिर वाली शादी होगी. जिसके बाद हम एक छोटा सा रिसेप्शन भी करेंगे। कोविड की वजह से ज्यादा लोगों को नहीं बुला पाएंगे. ये सिर्फ परिवार और करीबी दोस्तों के बीच ही कार्यक्रम रहेगा. जो म्यूजिक और टीवी जगत से होंगे जिनका आना बहुत जरूरी है.

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं आदित्य

बतौर बाल कलाकार आदित्य रंगीला और परदेस जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. आदित्य की सबसे ज्यादा चर्चा 1998 में आई सलमान खान और ट्विंकल खन्ना स्टारर जब प्यार किसी से होता है के लिए की गई थी. इस फिल्म में आदित्य सलमान खान के बेटे के किरदार में नजर आए थे. बाद में सन 2010 की फिल्म शापित से आदित्य ने बतौर अभिनेता फिल्मों में कदम रखा, इसी फिल्म में उनके साथ उनकी होने वाली पत्नी श्वेता भी नजर आई थीं.

श्वेता का है फिल्मों से नाता

श्वेता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें से आदित्य नारायण के साथ शापित के अलावा भी उन्होंने तंदूरी लव और दी कर्सड् जैसी फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखाया है. इसके अलावा टीवी शो बाबुल की दुआएं में भी श्वेता की एक्टिंग देखने को मिली थी.

Posted By: Shaurya Punj

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version