मात्र 5 से 6 लाख में सस्ती चमचमाती कारें, जो माइलेज में भी अव्वल!

मौजूदा समय में कार कंपनियों ने कीमतें काफी बढ़ा दी हैं जिससे अब बेस माॅडल कार को भी खरीदने के लिए लगभग 7-8 लाख रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तो कुछ कारें ऐसी भी हैं जो 6 लाख रुपये से भी कम कीमत में आती हैं और माइलेज में भी अव्वल है!

By Abhishek Anand | January 19, 2024 6:12 PM
an image

1. Maruti Celerio

इंडियन मार्केट में मारुति सेलेरियो अपनी माइलेज के चलते काफी पाॅपुलर हो रही है. मारुति की इस कार को माइलेज का चैंपियन कहा जाता है. साल 2021 में इसके फेसलिफ्ट मॉडल को बेहतर डिजाइन और फीचर्स के साथ लाॅन्च किया गया था, जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है. इस कार को चार वैरिएंट LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में बेचा जा रहा है. इसके VXi वैरिएंट में सीएनजी ऑप्शन मिलता है. मारुति सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होकर 7.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. अगर आप इसके बेस माॅडल को खरीदेंगे तो आपको 6,05,591 रुपये की ऑन-रोड कीमत (दिल्ली) पर मिल जाएगी. सेलेरियो सीएनजी 35.6Km तक की माइलेज देती है.

2. Renault Kwid

Renault Kwid भी भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है. यह कार अपने माइलेज और स्टाइलिश डिजाइन के लिए जानी जाती है. रेनो क्विड की कीमत 4.69 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 26.03Km/l तक की माइलेज देती है.

3. Tata Punch

टाटा पंच एक नई कार है जो हाल ही में लॉन्च हुई है. यह कार अपनी ऑफ-रोड क्षमताओं और माइलेज के लिए जानी जाती है. टाटा पंच की कीमत 4.49 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 25.16Km/l तक की माइलेज देती है.

4. Mahindra KUV100 NXT

महिंद्रा KUV100 NXT भी एक लोकप्रिय कार है जो अपनी माइलेज और स्टाइलिश डिजाइन के लिए जानी जाती है. महिंद्रा KUV100 NXT की कीमत 5.69 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 20.15Km/l तक की माइलेज देती है.

5. Hyundai i10 Nios

Hyundai i10 Nios एक प्रीमियम हैचबैक कार है जो अपनी माइलेज और फीचर्स के लिए जानी जाती है. Hyundai i10 Nios की कीमत 5.75 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 21.16Km/l तक की माइलेज देती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version