हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान योजना के बाद अब जयराम महतो भी महिलाओं को देंगे 1 हजार रुपये की सौगात! खुद कही यह बात

Jairam Mahto: विधायक ने बताया कि वैसी महिलाएं जिन्होंने अपने परिवार के मुखिया को खो दिया है और उनकी आर्थिक स्थिति खराब है, उन्हें वे पेंशन के रूप में प्रतिमाह एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि एक विधायक अपने वेतन से महिलाओं को पेंशन देंगे यह एक ऐतिहासिक कदम होगा, तो हम इस बारे में सोच-विचार कर रहे हैं.

By Dipali Kumari | July 9, 2025 3:57 PM
an image

Jairam Mahto: डुमरी विधायक जयराम महतो अपने विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को बड़ी सौगात देने वाले हैं. विधायक ने बताया कि वैसी महिलाएं जिन्होंने अपने परिवार के मुखिया को खो दिया है और उनकी आर्थिक स्थिति खराब है, उन्हें वे पेंशन के रूप में प्रतिमाह एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना चाहते हैं. इस दिशा में वे जल्द ही कार्य करेंगे.

अपने वेतन से इन महिलाओं को देंगे पेंशन

विधायक जयराम महतो ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे उन महिलाओं की सहायता करना चाहते हैं, जिन्होंने अपने परिवार के मुखिया को खो दिया है और उनकी आर्थिक सही नहीं है. विधायक ने कहा “हम सोच रहे हैं कि ऐसी महिलाओं का आकलन कर प्रतिमाह उन्हें अपने वेतन से 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करें”. उन्होंने आगे कहा कि एक विधायक अपने वेतन से महिलाओं को पेंशन देंगे यह एक ऐतिहासिक कदम होगा, तो हम इस बारे में सोच-विचार कर रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

अपने वेतन से किया प्रतिभा सम्मान का आयोजन

मालूम हो विधायक ने कल 8 जुलाई को अपने तीन माह के वेतन के 75 प्रतिशत राशि से प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया था. इसमें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स को सम्मानित किया था. टॉपर विद्यार्थियों को लैपटॉप और टैब देकर सम्मानित किया गया. वहीं अन्य विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand News: शिबू सोरेन से मिलने दिल्ली पहुंचे बाबूलाल मरांडी, सीएम हेमंत सोरेन से जाना गुरुजी का हाल

Deoghar Peda: श्रद्धा के बीच होगा करोड़ों का कारोबार, सजेंगी 400 से अधिक पेड़े की दुकानें, क्या होगी कीमत?

झारखंड के इस गांव में पहली बार पहुंची बिजली, मंत्री इरफान अंसारी ने दिया विकास का उजाला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version