प्रयागराज: छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद बदमाशों ने हत्या कर शव को गहरे कुएं में फेंका, प्रेमी को भी पिटा

प्रयागराज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां प्रेमी के साथ सुनसान इलाके में गयी छात्रा के साथ कुछ अनजान लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2022 4:44 PM
an image

Prayagraj News. प्रयागराज शहर के सादियापुर बघाड़ा में एक खौफनाक घटना सामने आयी है. जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा बीते कुछ दिनों से गायब थी. हालांकि मां-बाप के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटे थे. अब पुलिस ने सारी गुत्थी सुलझा ली है और छात्रा का शव बरामद कर लिया है.

जानकारी के अनुसार बीते 22 जनवरी को निजी हॉस्टल से एक छात्रा निकली थी. लेकिन वह बाद में हॉस्टल नहीं पहुंची. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो छात्रा के दोस्तों से कई अहम जानकारी हाथ लगी. जिसके आधार पर पुलिस ने सोमवार रात सादियापुर के जंगल में एक 80 फिट गहरे सूखे कुएं से छात्रा का शव बरामद किया है. मृतका का शव देखकर सामूहिक दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस को छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स इंतजार है.

छात्रा के प्रेमी और दोस्तों ने उगला राज

मृतका के परिजनों की ओर से छात्रा के लापता होने की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और कॉल डिटेल निकला तो आजमगढ़ निवासी एक लड़के से अक्सर बात होती थी. जिसके आधार पर पुलिस ने उसे और उसके दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने सारा राज खोल दिया. लड़के ने पुलिस को बताया कि घटना की रात वह दोनों आईईआरटी के पीछे सादियापुर के सूनसान इलाके में गए थे.

इस दौरान वहां तीन चार अज्ञात लोगों पहुंचे और उसकी पिटाई शुरू कर दी. जिसके बाद वह किसी तरह से उनके चंगुल से निकल भागा, लेकिन छात्रा वहीं फंस गई. लड़के की निशानदेही पर पुलिस ने वहां जाकर छानबीन की तो सादियापुर जंगल में स्थित कुंए से छात्रा का शव बरामद हुआ. वहीं शरीर पर मिले जख्मों के निशान के मुताबिक छात्रा से दुष्कर्म की भी बात कही जा रही है. मृतक छात्रा के परिजनों का घटना के बाद से रो रोकर बुरा हाल है. वह बार-बार यहीं कह रहे हैं की उनकी बेटी को इंसाफ मिले.

इस संबंध में एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने मीडिया को बताया कि मृतक छात्रा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कुछ कहा जा सकता है. मृतका के प्रेमी और दोस्तों को हिरासत में लिया गया है.

रिपोर्ट – एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version