Dunki-Jawan की सफलता के बाद शाहरुख खान की चमकी किस्मत, SRK की झोली में आयीं ये बड़ी फिल्में, यहां जानें

शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी बेहतरीन रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि किंग खान की तीन फिल्में डंकी, पठान और जवान बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. तीनों ही फिल्मों ने 1000 करोड़ तक का बिजनेस किया. आइये जानते हैं साल 2024 में वह किस मूवी में दिखाई देंगे.

By Ashish Lata | January 18, 2024 2:15 PM
an image

शाहरुख खान के लिए साल 2023 ब्लॉकबस्टर रहा. उन्होंने अपनी सभी फिल्मों से करोड़ का बिजनेस किया. जहां किंग खान ने साल की शुरुआत सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ और उसके बाद एटली की ‘जवान’ की रिलीज के साथ की और साल का अंत राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ के साथ किया.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नए साल का जश्न मनाने और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए किंग खान ने लंदन में एक छोटा सा ब्रेक लिया और अब इसके बाद वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में लग गए हैं.

सूत्र के मुताबिक, अभिनेता इस बात से बेहद खुश हैं कि उनका साल कैसा गुजरा, क्योंकि उनकी ‘मेहनत अच्छी रही और फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं.’

सूत्र की मानें तो शाहरुख खान साल 2024 के पहले महीने में तीन फिल्मों की अनाउंसमेंट कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ”इंडस्ट्री में हर कोई उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड है, लेकिन एसआरके किसी भी फिल्म को चुनने में कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे. पहले स्क्रिप्ट पढ़ेंगे फिर चीजें आगे बढ़ेंगी.”

इस बीच, अभिनेता के लिए 2023 बड़ा साल था. पठान के साथ उन्होंने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. इस मूवी ने 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर रिकॉर्ड बना दिया था.

इसी बीच 7 सितंबर को किंग खान एटली की ओर से निर्देशित फिल्म जवान के साथ धमाका करने आए. इस मूवी ने तो पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बॉक्स ऑफि पर इसने 1100 से ज्यादा का बिजनेस किया है.

इसके बाद दिसंबर में राजकुमार हिरानी के साथ किंग खान डंकी में दिखाई दिए. मूवी को क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस का काफी अच्छा रिसपांस मिला.

शाहरुख खान जल्द ही सलमान खान ने साथ टाइगर वर्सेज पठान में भी दिखाई देंगे. इस मूवी में एक्टर को जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा जाएगा. फैंस भाईजान और किंगखान की जोड़ी को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version