रणवीर सिंह बालीवुड के एक जाने माने अभिनेता हैं. जिन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. रणवीर सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में यश राज बैनर के तले बनी ‘बैंड बाजा बारात’ के साथ की थी. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
रणवीर सिंह ने अपने फिल्मी करियर में कई जानी मानी फिल्में की हैं. जिसमें ‘गली बॉय’, ’83’, ‘राम-लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’,’ पद्मावत’ जैसी फिल्में शामिल है.
पद्मावत में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था. इस किरदार के लिए उन्होंने अपने आपको 21 दिनों के लिए एक कमरे में बंद कर के बिना किसी से कोई बातचीत किए अपने रोल की तैयारी की थी.
उसी वर्ष में उन्होंने सिम्बा में भी काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित मूवी को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.
साल 2024 में रणवीर सिंह की झोली में कई फिल्में हैं. सबसे पहले फरहान अख्तर की ओर से निर्देशित फिल्म डॉन 3 पाइपलाइन में है. ये मूवी इस साल में अगस्त/सितंबर के आसपास फ्लोर पर जाने की उम्मीद है.
रणवीर सिंह इस फिल्म को एक बड़ी जिम्मेदारी मानते हैं, क्योकिं अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान के बाद वह डॉन फिल्म फ्रेंचाइजी की तीसरी पीढ़ी होंगे.
इसके अलावा रणवीर सिंह अजय देवगन के साथ सिंघम 3 में भी नजर आएंगे. यह फिल्म सिंघम फिल्म की तीसरी फ्रेंचाइजी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह फिल्म में छोटा सा कैमियो करेंगे.
रणवीर सिंह आने-वाले दिनों में शक्तिमान के रूप में भी नजर आ सकते है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले तीन साल से काम चल रहा था, अब फाईनल स्क्रिप्ट तैयार हो गया है. बेसिल जोसेफ सोनी पिक्चर्स इंडिया के साथ मिलकर साजिद नाडियाडवाला इसका निर्देशन करेंगे.
रणवीर सिंह कई साउथ निर्देशकों से भी बातचीत कर रहे और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा की वह जल्द ही किसी नई फिल्म में नजर आ सकते हैं. हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे