Don 3 से लेकर Singham Again तक, साल 2024 में इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे रणवीर सिंह

साल 2023 जहां शाहरुख खान के नाम रही, उनकी कई एक्शन फिल्में रिलीज हुई. जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. ऐसे में साल 2024 रणवीर सिंह के नाम हो सकता है. जी हां एक्टर की कई मूवीज आने वाली है.

By Ashish Lata | February 15, 2024 5:38 PM
an image

रणवीर सिंह बालीवुड के एक जाने माने अभिनेता हैं. जिन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. रणवीर सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में यश राज बैनर के तले बनी ‘बैंड बाजा बारात’ के साथ की थी. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

रणवीर सिंह ने अपने फिल्मी करियर में कई जानी मानी फिल्में की हैं. जिसमें ‘गली बॉय’, ’83’, ‘राम-लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’,’ पद्मावत’ जैसी फिल्में शामिल है.

पद्मावत में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था. इस किरदार के लिए उन्होंने अपने आपको 21 दिनों के लिए एक कमरे में बंद कर के बिना किसी से कोई बातचीत किए अपने रोल की तैयारी की थी.

उसी वर्ष में उन्होंने सिम्बा में भी काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित मूवी को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.

साल 2024 में रणवीर सिंह की झोली में कई फिल्में हैं. सबसे पहले फरहान अख्तर की ओर से निर्देशित फिल्म डॉन 3 पाइपलाइन में है. ये मूवी इस साल में अगस्त/सितंबर के आसपास फ्लोर पर जाने की उम्मीद है.

रणवीर सिंह इस फिल्म को एक बड़ी जिम्मेदारी मानते हैं, क्योकिं अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान के बाद वह डॉन फिल्म फ्रेंचाइजी की तीसरी पीढ़ी होंगे.

इसके अलावा रणवीर सिंह अजय देवगन के साथ सिंघम 3 में भी नजर आएंगे. यह फिल्म सिंघम फिल्म की तीसरी फ्रेंचाइजी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह फिल्म में छोटा सा कैमियो करेंगे.

रणवीर सिंह आने-वाले दिनों में शक्तिमान के रूप में भी नजर आ सकते है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले तीन साल से काम चल रहा था, अब फाईनल स्क्रिप्ट तैयार हो गया है. बेसिल जोसेफ सोनी पिक्चर्स इंडिया के साथ मिलकर साजिद नाडियाडवाला इसका निर्देशन करेंगे.

रणवीर सिंह कई साउथ निर्देशकों से भी बातचीत कर रहे और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा की वह जल्द ही किसी नई फिल्म में नजर आ सकते हैं. हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version