आगरा. जिला अस्पताल में तैनात एक संविदा कर्मचारी की एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद सफाई कर्मचारी के परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. कई दिन से सफाई कर्मचारी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. आज सुबह निजी अस्पताल से उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था. जहां सुबह तड़के उसकी मौत हो गई. जिला अस्पताल में उसके परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा काटा.आगरा के जिला अस्पताल में विष्णु संविदा सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है. परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले विष्णु ड्यूटी से वापस घर पर आया था. घर पर आकर उसने काम किया और खाना खाया. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां होने लगी. विष्णु का शरीर एकदम ठंडा पड़ गया. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाएगा. जहां डॉक्टर ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. लेकिन बाद में उसे परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया. 2 दिन से विष्णु का इलाज जीवन ज्योति अस्पताल में चल रहा था. शुक्रवार सुबह विष्णु को फिर से एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाएगा जहां सुबह 4:00 बजे उसने दम तोड़ दिया.
संबंधित खबर
और खबरें