AGRA : सफाई कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में आर्थिक मदद को लेकर किया हंगामा

जिला अस्पताल में तैनात एक संविदा कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. कई दिन से सफाई कर्मचारी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था, उसे हाल ही में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. उसकी मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर कई तरह के आरोप लगा दिए.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2023 4:34 PM
an image

आगरा. जिला अस्पताल में तैनात एक संविदा कर्मचारी की एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद सफाई कर्मचारी के परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. कई दिन से सफाई कर्मचारी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. आज सुबह निजी अस्पताल से उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था. जहां सुबह तड़के उसकी मौत हो गई. जिला अस्पताल में उसके परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा काटा.आगरा के जिला अस्पताल में विष्णु संविदा सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है. परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले विष्णु ड्यूटी से वापस घर पर आया था. घर पर आकर उसने काम किया और खाना खाया. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां होने लगी. विष्णु का शरीर एकदम ठंडा पड़ गया. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाएगा. जहां डॉक्टर ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. लेकिन बाद में उसे परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया. 2 दिन से विष्णु का इलाज जीवन ज्योति अस्पताल में चल रहा था. शुक्रवार सुबह विष्णु को फिर से एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाएगा जहां सुबह 4:00 बजे उसने दम तोड़ दिया.


खाने में जहर देने का आरोप

मृतक विष्णु के भाई ने बताया कि जीवन ज्योति अस्पताल में जब उसकी जांच कराई गई तो जांच रिपोर्ट में विष्णु के शरीर में जहर पाया गया. जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि खाने में उसे जहर दिया गया था. लेकिन विष्णु को जहर किसने दिया यह बात किसी को नहीं मालूम. वहीं उन्होंने बताया कि घर आने से पहले विष्णु ने जिला अस्पताल में खाना खाया था. उसके बाद से ही उसकी तबीयत बिगड़ी है. ऐसे में परिजन अंदेशा जाता रहे हैं कि विष्णु के साथ जो कुछ भी गलत हुआ वह जिला अस्पताल में ही हुआ है. बता दें विष्णु की 2017 में शादी हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं. विष्णु का सबसे छोटा बच्चा 20 दिन का है. अब इन सभी बच्चों के ऊपर से पिता का साया उठ गया है. विष्णु की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. विष्णु के परिजन विष्णु का शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा काटा. उन्होंने कहा कि विष्णु के साथ जो भी हुआ है वह जिला अस्पताल में हुआ है. और उन्होंने जिला अस्पताल की सीएमएस अनीता शर्मा से परिवार को आर्थिक मदद की मांग की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version