Photos : अग्निमित्रा पाॅल के नेतृत्व में आसनसोल में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के दौरान बवाल

हालांकि अग्निमित्रा पाॅल का कहना है कि हमारी रैली को रोका जा रहा है जबकि तृणमूल समथकों की रैली को लेकर पुलिस की कोई प्रतिक्रिया नहीं है. गौरतलब है कि आसनसोल में अभिषेक बनर्जी की गिरफ्तारी के विरोध में तृणमूल की ओर से भी जगह-जगह पर रैली निकाली जा रही है.

By Shinki Singh | October 4, 2023 4:37 PM
feature

आसनसोल ,राम कुमार : पश्चिम बंगाल के आसनसोल में अग्निमित्रा पाॅल के नेतृत्व में बीजेपी के ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत मिट्टी संग्रह कार्यक्रम के दौरान निकाली गई रैली को लेकर अचानक काफी हंगामा शुरु हो गया. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रैली को रोकने की कोशिश की.

बीजेपी समर्थकों बैरिकेड तोड़ कर आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे. इस दौरान पुलिस के साथ बीजेपी समर्थकों की झड़प की घटना सामने आई है. पुलिस का कहना है कि इस रैली के लिये पुलिस की ओर से कोई अनुमति नहीं मांगी गई थी.

मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. हालांकि अग्निमित्रा पाॅल का कहना है कि हमारी रैली को रोका जा रहा है जबकि तृणमूल समथकों की रैली को लेकर पुलिस की कोई प्रतिक्रिया नहीं है. गौरतलब है कि आसनसोल में अभिषेक बनर्जी की गिरफ्तारी के विरोध में तृणमूल की ओर से भी जगह-जगह पर रैली निकाली जा रही है.

बाद में बीजेपी नेता और विधायक अग्निमित्रा पॉल को पुलिस ने हिरासत में लिया.दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन पर अग्निपॉल मित्रा ने सीधे ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा था.

बीजेपी का आरोप है कि कार्यक्रम की इजाजत सात दिन पहले लेने के बाद पुलिस ने इसमें रुकावट डाली, हालांकि पुलिस ने इस आरोप से इनकार कर दिया है.

स्थानीय बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल के साथ आगे बढ़ रहे लोगों को जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाए और वह आगे बढ़ गए. पुलिस ने इस दौरान लोगों को रोकने की कोशिश भी की. बाद में पुलिस ने अग्निमित्रा पॉल डिटेन किया और तमाम कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उन्हें थाने ले जाया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version