Agnipath Protest: कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें सूची

Agnipath Protest: अग्निपथ स्कीम के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शन के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित भी हुई हैं. इसी कड़ी में कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2022 6:51 PM
an image

Agnipath Protest: केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शन के कारण पूर्वी रेलवे ने रविवार को कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, कुछ ट्रेन के समय में भी बदलाव किया गया है. पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर रवाना हुई. इसी तरह उन्होंने पूर्वा एक्सप्रेस के अपराह्न चार बजकर 50 मिनट पर रवाना होने की बात कही.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व रेलवे के अधिकारी ने कहा कि रविवार को हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश-दून एक्सप्रेस, सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस और कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गईं. बता दें कि अग्निपथ योजना के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस को भी परिचालन बाधाओं के कारण रविवार के लिए रद्द कर दिया गया है. असम के कई जिले बाढ़ की चपेट में है, जिससे परिवहन सेवाएं चरमरा गई हैं.

मुर्शिदाबाद जिले के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा निलंबित

इससे पहले पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार को एहतियातन इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयीं. पुलिस ने जानकारी हुए बताया कि जिले के बेलडांगा, रेजीनगर और शक्तिपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि अफवाहों को फैलने से रोकने के लिये हमने जिले के तीन थाना क्षेत्रों में अस्थायी तौर पर इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने का निर्णय लिया गया है सोमवार की सुबह इंटरनेट सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि संभावित हिंसा संबंधी खुफिया रिपोर्ट के बाद इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने का फैसला किया गया है.

Also Read: Agnipath Scheme: वापस नहीं ली जाएगी अग्निपथ स्कीम, अपना समय खराब नहीं करें छात्र, FIR तो नहीं मिलेगा मौका

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version