Kanpur News: भारतीय वायुसेना की अग्निपथ के अंतर्गत अग्निवीर परीक्षा शुक्रवार का आयोजित की जा रही है. अलग अलग जनपदों से अभ्यर्थी इस परीक्षा को देने के लिए पहुंचे हैं. लिखित परीक्षा ऑनलाइन हो रही है, इसके लिए शहर में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पहली पाली के लिए अभ्यर्थी सुबह सात बजे से अपे अपने केंद्रों में पहुंच गए. परीक्षा 13 से 18 अक्तूबर तक चलेगी. हर परीक्षा केंद्र में 500 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा तीन पालियों में कराई जा रही है. परीक्षा कानपुर के साथ ही उत्तर प्रदेश के बरेली, लखनऊ, मेरठ और झांसी जनपद में आयोजित की जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. इसे लेकर नगर निगम, रोडवेज और रेलवे प्रशासन ने इंतजार किए गए हैं. वहीं मुख्यालय से लगातार परीक्षा को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है. अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों की तीन सेवाओं यानी थल सेना, जल सेना और वायु सेना में भर्ती के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है. इस योजना की घोषणा 16 जून 2022 को की गई थी. इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले जवानों को ‘अग्निवीर’ के नाम से जाना जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें