आगरा. मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी गुरुवार को जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी सहित पूरा अमला लेकर आगरा शहर के मुख्य पार्क पालीवाल पार्क का निरीक्षण करने पहुंच गईं. मंडलायुक्त ने पालीवाल पार्क में मौजूद लाइट और वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट और पार्क में व्याप्त तमाम अव्यवस्थाओं को सही करने के निर्देश दिए. पार्क की स्थिति को पूर्ण तरीके से सुधार के लिए एक महीने का समय दिया है. पालीवाल पार्क में सुबह घूमने के लिए आने वाले लोगों ने बेंच पर शराब की खाली बोतले, ट्रैक पर नमकीन के खाली पैकेट, पानी की बोतल आदि मिलने, अराजक तत्वों का प्रवेश, योग आकृतियां का टूटा होना, लाइट की व्यवस्था न होना व अन्य समस्याओं को लेकर मंडलायुक्त से शिकायत की थी. और उद्यान विकास समिति के सदस्य प्रदीप खंडेलवाल ने कमिश्नर के सामने यह सभी समस्या रखी थी. इसके बाद कमिश्नर अधिकारियों के साथ पालीवाल पार्क का निरीक्षण करने के लिए पहुंची.
संबंधित खबर
और खबरें