Agra News: नवजात के लिए भगवान बने डॉक्टर, इस तरह बचायी जान

बच्चे की सांस लौटने पर चिकित्सकों ने बच्चे को अपनी निगरानी में प्राथमिक उपचार के लिए रखा है. साथ ही चिकित्सक भी बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं. बच्चे के बेहतर होने पर बच्चों के परिजनों ने चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2022 10:52 PM
feature

Agra News: एक नवजात के लिए एक बार फिर चिकित्सक धरती के भगवान साबित हुए. नवजात को जन्म के तुरंत बाद सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, तो चिकित्सकों ने अपनी पूरी कोशिश उसकी जान बचाने में लगा दी. चिकित्सकों के प्रयास सफल भी हुए. बच्चे की सांस लौटी, जिसे देखकर बच्चे के परिजनों ने चिकित्सकों को धन्यवाद दिया. जिस तरह से नवजात बच्चे की चिकित्सकों ने जान बचाई, उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एत्मादपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है. बताया जाता है कि एक गर्भवती महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी के लिए पहुंची थी. छुट्टी पर होने के बावजूद चिकित्सक गर्भवती महिला की डिलीवरी और इलाज के लिए पहुंचे. महिला ने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. यह देखकर चिकित्सकों ने तुरंत बच्चे को प्राथमिक उपचार देना शुरू कर दिया.

Also Read: एक्टर अभिषेक बच्चन ने आगरा सेंट्रल जेल के कैदियों को क्यों दीं टॉल्सटॉय और रवींद्रनाथ टैगोर की किताबें?

बच्चे को हाथ वाले उपकरण से ऑक्सीजन दी जा रही थी, जिससे अगर बच्चे की सांस वाली नली में कोई दिक्कत हो तो वह दूर हो जाए. चिकित्सक और अटेंडेंट दोनों बच्चे को ऑक्सीजन देने में जुट गए. कुछ देर बाद बच्चा स्वस्थ हो गया.

Also Read: Agra News: ताजनगरी की 8 कॉलोनियों में AC लगाने पर है पाबंदी, घर की दीवार और लाइफ स्टाइल में छुपा है राज

बच्चे की सांस लौटने पर चिकित्सकों ने बच्चे को अपनी निगरानी में प्राथमिक उपचार के लिए रखा है. साथ ही चिकित्सक भी बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं. बच्चे के बेहतर होने पर बच्चों के परिजनों ने चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया है.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version