मिली जानकारी के अनुसार, पिनाहट क्षेत्र के अंकित, भोला, शिवा और गोलू अपने दो अन्य साथी निशू और दीपक के साथ नहर पर गए थे. वह चंबल नहर के किनारे बैठे हुए थे, तभी अंकित का पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया. आनन-फानन में उसे बचाने के लिए गोलू, शिवा और भोला भी नहर में कूद गए.
Also Read: Taj Mahotsav 2022: ताजमहल के साथ आगरा देखना है तो इस हफ्ते का बनाए प्लान, ट्रिप बन जाएगा यादगार
मौके पर पहुंची पुलिस
सभी लोग पानी में डूबने लगे. यह देख गोलू और निशू को दीपक ने किसी तरह से बाहर निकाल दिया. वहीं शिवा, भोला और अंकित नहर में डूब गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और नहर में डूबे हुए युवकों को निकालने में जुट गई.
Also Read: Agra News: ताजमहल में पानी की एक बूंद के लिए तरसते दिखे पर्यटक, वीडियो वायरल
पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह भी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और आला अधिकारी के साथ पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह भी मौके पर पहुंच गए. किसी तरह से पुलिस ने तीनों युवकों को नहर से बाहर निकाला, जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में सीएचसी पिनाहट ले गए. यहां डॉक्टर ने तीनों युवकों को आगरा रेफर कर दिया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा