Home Badi Khabar Agra News: जम्मू-कश्मीर से कड़ी सुरक्षा के बीच आगरा सेंट्रल जेल लाये गए 26 बंदी

Agra News: जम्मू-कश्मीर से कड़ी सुरक्षा के बीच आगरा सेंट्रल जेल लाये गए 26 बंदी

0
Agra News: जम्मू-कश्मीर से कड़ी सुरक्षा के बीच आगरा सेंट्रल जेल लाये गए 26 बंदी

Agra News: जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने और आतंकी वारदातों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले 26 बंदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच आगरा लाया गया. ये वो बन्दी थे, जो अब तक जम्मू-कश्मीर की विभिन्न जेलों में बंद थे. पाकिस्तानी नेटवर्क में अहम भूमिका निभाने वाले देश के इन दुश्मनों को देश भर की विभिन्न जेलों में शिफ्ट किया गया है.

सेंट्रल जेल अधीक्षक वी के सिंह के मुताबिक, आगरा सेंट्रल जेल में कुल 26 बंदियों को लाया गया है. इन बंदियों को जम्मू-कश्मीर से वाया हवाई मार्ग पर लाया गया है. इन बंदियों के साथ जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा जवान पूरी मुस्तैदी के साथ आये हैं.

Also Read: Agra News: भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई न होने पर महिला ने ली समाधि, कहा- मेरे मरने के बाद बेटे को भी दफना देना

खेरिया हवाई अड्डे पर शाम करीब चार बजे बंदियों को लेकर लैंड हुआ था. इसके बाद आगरा पुलिस फुल प्रूफ रास्ते से बंदियों को लेकर आगरा सेंट्रल जेल पहुंची. सेंट्रल जेल में दाखिल होने से पूर्व कागजी औपचारिकता पूरी की गई. इसके बाद कड़े सुरक्षा पहरे में एक-एक बंदी को जेल के अंदर प्रवेश कराया गया.

Also Read: Agra News: कस्टडी में युवक की मौत मामला, अधिकारियों को मिली डैमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी

इससे पूर्व सेंट्रल जेल के बाहर से आम आदमी का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किया किये गए थे. सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आला अफसर पल-पल की गतिविधियों की अपडेट ले रहे थे.

सेंट्रल जेल अधीक्षक वी के सिंह के मुताबिक, पहले और वर्तमान के बंदी मिलाकर अब सेंट्रल जेल में जम्मू कश्मीर के 43 बंदी बंद हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक, घाटी में आतंकवादियों की मदद करने वाले और आतंकी हैण्डलरों को आगरा की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर यह सारी कवायद की जा रही है. जिला प्रशासन के मुताबिक, कुल 26 आतंकी गतिविधियों में शामिल बंदियों को आगरा की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जाएगा.

Also Read: Agra News: प्रियंका गांधी पहुंचीं आगरा, मृतक सफाईकर्मी के परिवार से की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

रिपोर्ट- मनीष गुप्ता

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version