Agra News : आगरा में राज्यमंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश लोगों द्वारा किए जा रहे एक विरोध प्रदर्शन में पहुंचे, जहां पर उन्हें लोगों का विरोध झेलना पड़ा. इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं उनके इस बयान के बाद लोगों में विरोध व्याप्त है.
आगरा में छावनी विधानसभा से विधायक और खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश आगरा कैंट स्टेशन के पास हो रहे एक धरने में पहुंचे थे. यहां पर लोग अंडरपास बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए थे. धरने में पहुंचे राज्यमंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश को स्थानीय महिलाओं और पुरुष ने जमकर सुनाई. जैसे ही राज्यमंत्री वहां पहुंचे लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिये और कहा कि काम नहीं तो वोट नहीं. इस बात पर मंत्री जी बुरी तरह से तैश में आ गए और लोगों के हाथ से माइक छीन लिया जिसके बाद मंत्री जी ने जो बयान दिया वह चर्चा का विषय बन गया है.
Also Read: Agra News: शादी में दूल्हे के पड़ोसी को बीच-बचाव करना पड़ा भारी, दिल का दौरा पड़ने से गई जान
डॉक्टर जी एस धर्मेश ने माइक छीन कर कहा कि मैं आप लोगों का काम करा देता हूं, लेकिन फिर भी मुझे वोट मत देना. आप लोग कह रहे हो कि काम नहीं तो वोट नहीं, लेकिन मैं काम करा दूं. फिर भी मुझे वोट मत देना. यह बात मंत्री ने कई बार माइक से लोगों के सामने कही.
Also Read: Agra News: ऑटो ड्राइवर ने दिखाई ईमानदारी, जीआरपी को दिया आभूषण से भरा बैग
बता दें, जिले के आगरा कैंट स्टेशन के पास स्थित नगला की पुलिया है, जहां क्षेत्रीय लोग कई दिनों से एक अंडरपास और जल निकासी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. लोगों का कहना है कि अंडर पास ना होने की वजह से उन्हें रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है, जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. सुबह जब बच्चे स्कूल जाते हैं तो उस समय भी उनके ऊपर खतरा मंडराता रहता है. अंडर पास ना होने की वजह से लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ता है. वहीं क्षेत्र में कई सारे ऐसे कार्य हैं, जो हुए ही नहीं है, जिसकी जनप्रतिनिधि सुनवाई नहीं कर रहे हैं.
मौके पर पहुंचे राज्यमंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश को जब लोगों से खरी-खोटी सुनने को मिली तो उन्होंने माइक लेकर नाराजगी के लहजे में कह दिया की ‘आप लोगों का काम हो जाएगा. उसके बावजूद भी मुझे वोट मत देना.’ उन्होंने कहा, मैंने क्षेत्र में तमाम काम कराए हैं. यह सब लोगों को पता है. मेरे ही वजह से आप लोगों को रेलवे ने परेशान नहीं किया.
वहीं, दूसरी तरफ राज्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान से लोग काफी गुस्से में हैं. उनका कहना है कि अब यह आंदोलन और तेजी व उग्रता के साथ चलेगा.
(रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा)
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे