बता दें, अभी हाल ही में आगरा की विधानसभा बाह से सपा के प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज हुआ है. यह देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन क्या अब सत्ताधारी पक्ष के नेताओं पर मुकदमा दर्ज करेगा.
Also Read: UP election 2022: आगरा में बीजेपी के उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, जीत की भरी हुंकार
दरअसल, बीजेपी से एत्मादपुर विधानसभा के प्रत्याशी डॉक्टर धर्मपाल सिंह ने थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सीता नगर में स्थित पुरुषोत्तम वाटिका में एक जनसभा आयोजित की. इस जनसभा में जहां 20 से 30 गाड़ियां लेकर प्रत्याशी पहुंचे तो वहीं दूसरी तरफ मैरिज हॉल के अंदर करीब ढाई सौ से 300 लोगों की भीड़ देखी गई. वहीं मंच पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रत्याशी डॉक्टर धर्मपाल सिंह ने भी मास्क व सामाजिक दूरी का प्रयोग नहीं किया.
Also Read: UP BJP Candidate List: आगरा में 5 और मथुरा में एक विधायक की काटी गई टिकट, नए लोगों को मिला मौका
वहीं, आगरा जिले से दूसरा मामला ग्रामीण विधानसभा का है. ग्रामीण विधानसभा से बीजेपी की ही प्रत्याशी पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य अपने काफिले में करीब 20 से 30 गाड़ियां लेकर पहुंची. सभी गाड़ी गांव में पहुंची और जगह-जगह उनका स्वागत हुआ. जहां गाड़ियों में तमाम लोग मौजूद थे, वहीं गाड़ी पर हूटर भी लगे हुए थे. बीजेपी प्रत्याशी के द्वारा लगातार चुनाव आयोग व कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था.
विगत रविवार को समाजवादी पार्टी के बाह विधानसभा से प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा अपने समर्थकों के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन पर आरोप लगे कि वह कई लोगों को लेकर मंदिर में पहुंचे हैं और कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. इसके बाद जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया. वहीं देखना यह होगा कि क्या जिला प्रशासन सत्ता पक्ष के प्रत्याशियों पर मुकदमा दर्ज करेगा.
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा