Agra News: महिला ने एसएसपी से मांगी बुलेट, जानें वजह

एसएसपी कार्यालय में सोमवार को एक महिला पहुंची, जिसने एसएसपी सुधीर कुमार से बुलेट की मांग कर दी. पहले तो एसएसपी मामला समझ नहीं पाए, लेकिन जब उन्होंने महिला से पूरे मामले की जानकारी ली, तब उन्होंने संबंधित थानाध्यक्ष को कार्रवाई के निर्देश दिए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2021 7:58 PM
an image

Agra News: सोमवार को एसएसपी ऑफिस में एक अजीब मामला देखने को मिला. एसएसपी लोगों की फरियाद सुन रहे थे. इसी दौरान एक महिला उनके पास पहुंची और बुलेट की मांग करने लगी. एसएसपी महिला की बात को सुनकर चौंक गए. उन्होंने महिला से पूरा मामला पूछा, जिसके बाद उन्होंने महिला की शिकायत पर संबंधित थाना क्षेत्र को कार्रवाई के निर्देश दिए.

मिली जानकारी के अनुसार, न्यू आगरा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का विवाह कागरोल निवासी युवक से साल 2018 में हुआ था. शादी के बाद से ही पति-पत्नी में आपसी अनबन होने लगी. रोजाना होने वाले क्लेश से आजिज आकर महिला ससुराल छोड़कर अपने मायके चली गई, लेकिन महिला के पिता ने शादी में जो बुलेट मोटरसाइकिल युवक को दी थी, वह मोटरसाइकिल युवक ने युवती को वापस नहीं की.

Also Read: Agra News: तहरीर मिलने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

कई बार युवती के पिता और युवती ने मोटरसाइकिल वापस देने की युवक से मांग की, लेकिन उसने एक भी ना सुनी. इससे परेशान होकर युवती सोमवार को एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के सामने हाजिर हो गई. उसने एसएसपी से कहा कि मुझे बुलेट दिला दीजिए. इससे वह चौंक गए. जब उन्होंने महिला से पूरा मामला पूछा तो जानकारी मिली कि महिला का पति उसे बुलेट वापस नहीं कर रहा है. इसके बाद एसएसपी ने थानाध्यक्ष कागरोल को महिला के पति से बुलेट वापस दिलाने का निर्देश दिया.

Also Read: Agra News: आगरा में पति-पत्नी ने घर में की आत्महत्या, दो बेटियां मिली बेहोश, एक की मौत

(रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version