आगरा. आगरा और मथुरा में लूटने वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को छकाने वाले बदमाश से आगरा पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया. बदमाश के साथ मुठभेड़ के दौरान फायरिंग हुई जिसमें वह गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने जो बदमाश गिरफ्तार किया है उसके खिलाफ आगरा और मथुरा में लूट और डकैती व गैंगस्टर के करीब 43 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश नीरज उर्फ नरेंद्र निवासी ग्राम राल थाना जैत जिला मथुरा न्यू आगरा थाना क्षेत्र के पोइया घाट के पास किसी वारदात की फिराक में है. इसके बाद पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी शुरू कर दी.पोइया घाट के आसपास पुलिस घेराबंदी कर रही थी इस दौरान बदमाश बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाश बाइक से फिसल गया और उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया. ऐसे में पुलिस ने भी जवाब फायरिंग की जिसमें बदमाश के दाएं पैर में गोली लग गई. इससे वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें