आगरा. केरल में हुए बम धमाके के बाद यूपी समेत आगरा में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है. विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था भी अब बढ़ा दी गई है सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के साथ-साथ हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.केरल में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद यूपी में अलर्ट जारी किया गया. उसी के साथ ताजमहल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तक सुरक्षा पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है. यलो जोन से लेकर रेड जॉन तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. और सघन चेकिंग के बाद ही ताजमहल में आने वाले पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है.बता दें केरल के कोच्चि में एक कंवेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान रविवार (29 अक्टूबर) को जबरदस्त धमाका हुआ था. धमाका के समय प्रार्थना के लिए 2000 से ज्यादा लोग जुटे हुए थे. केरल में हुए धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है. सभी सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं और टीमें पिछले कुछ दिनों में मिले इनपुट की जांच में जुट गई हैं.
संबंधित खबर
और खबरें