चलती कार में लगी आग
मंगलवार की शाम एक इनोवा क्रिस्टा कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. कार में उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के अधिकारी डॉ. पीके गुप्ता और उनके परिवार के 4 लोग सवार थे. सभी ने किसी तरह से कार से निकल कर अपनी जान बचाई. वहां पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वो लोग सफल नहीं हुई. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने थोड़ी देर में कार की आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी.
लखनऊ से गोरखपुर आए थे कृषि विभाग के अधिकारी
बताते चलें उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के अधिकारी डॉ. पीके गुप्ता शाम करीब 7:00 बजे अपने परिवार के साथ गोरखनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए लखनऊ से सरकारी गाड़ी से आए हुए थे. दर्शन करने के बाद वह वापस कुशीनगर जा रहे थे. अभी उनकी गाड़ी गोरखनाथ ओवरब्रिज पार कर तरंग रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची थी कि अचानक उनकी कार के इंजन से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते कार में आग लग गई.
Also Read: गोरखपुर के सहजनवा में ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री योगी, 11 करोड़ रुपए से बनेगा स्टेडियम
कार के इंजन से निकलने लगा था धुआं
धुआं उठते देख वहां राहगीरों ने शोर मचाया जिसके बाद वह लोग गाड़ी छोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन वह लोग नाकामयाब रहे. बाद में सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर