सुहाना खान को फ्लाइंग किस देते नजर आये अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा, VIDEO देख फैंस बोले- नयी जोड़ी…

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें अगस्त्य सुहाना खान को फ्लाइंग किस देते दिखाई दे रहे हैं. वहीं स्टारकिड उन्हें देखकर हाथ हिला रही है.

By Ashish Lata | March 29, 2023 2:02 PM
an image

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान बीते दिनों तानिया श्रॉफ के जन्मदिन में पहुंचे. दोनों स्टार्स ने पार्टी के अंदर काफी एंजॉय किया. हालांकि जब सुहाना घर जा रही थी, तब अगस्त्य उन्हें कार तक छोड़ने आये और जाते वक्त सुहाना को फ्लाइंग किस भी दिया. वहीं स्टारकिड ने हाथ हिलाकर उन्हें बॉय किया. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

अगस्त्य ने सुहाना को दिया फ्लाइंग किस

वीडियो में हम देख सकते हैं, कि जैसे ही सुहाना खान बर्थडे पार्टी से निकलने वाली थीं, अगस्त्य, तानिया और अहान शेट्टी उन्हें अपनी कार में छोड़ने आए. क्लिप में, सुहाना ने तानिया से हाथ मिलाया और हंसते हुए अपनी कार की ओर बढ़ी. पास में खड़े अगस्त्य ने सुहाना को उनकी कार तक पहुंचाने में मदद की. सुहाना और अगस्त्य ने कुछ देर बातचीत की, जिसके बाद उन्होंने उनका हाथ हिलाया. अगस्त्य ने बाद में स्टारकिड को फ्लाइंग किस दिया और फिर अपनी कार का दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद अगस्त्य तानिया और अहान के साथ अंदर चले गए. इवेंट के लिए सुहाना ने शिमरी लॉन्ग ड्रेस के साथ हील्स चुनीं. अगस्त्य ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आए.


तानिया श्रॉफ की बर्थडे पार्टी में कई सेलेब्स हुए शामिल

तानिया श्रॉफ की बर्थडे पार्टी में सुहाना और अगस्त्य के अलावा आर्यन खान, संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर भी शामिल हुईं. पार्टी में वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन और प्रोड्यूसर बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी नजर आईं. बीते दिनों हिंदुस्तान टाइम्स के एक सूत्र ने खुलासा किया था कि सुहाना और अगस्त्य रिश्ते में हैं.

Also Read: Bholaa में ‘गब्बर सिंह’ लगते हैं अभिषेक बच्चन, एक हाथ से लेंगे बदला, KRK ने अजय देवगन की फिल्म का उड़ाया मजाक
रिलेशनशिप में हैं अगस्त्य-सुहाना

सूत्र ने कहा था कि उनका रिश्ता उनके डेब्यू प्रोजेक्ट के सेट पर शुरू हुआ था. “वे एक साथ बहुत समय बिताते थे और अपने बंधन को छिपाने की कोशिश भी नहीं कर रहे थे. प्रोडक्शन हाउस के अधिकांश लोगों को अगस्त 2022 में उनके बंधन के बारे में पता चला है”. बता दें कि सुहाना और अगस्त्य निर्देशक जोया अख्तर की आने वाली फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. इस फिल्म से खुशी, युवराज मेंडा, वेदांग रैना और मिहिर आहूजा भी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. यह फिल्म प्रतिष्ठित कॉमिक्स द आर्चीज का भारतीय रूपांतरण है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसके रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version