Bareilly News: दीपावली पर हर कोई अपनों के बीच पहुंचना चाहता है. इसके लिए लोगों ने ट्रेनों के साथ ही फ्लाइट के टिकट की महीनों पहले बुकिंग करा ली गई थी. ऐसे लोग सुविधाजनक तरीके से अपने घरों में पहुंच गए और कुछ लोग रात में पूजन के समय से पहुंच जाएंगे. मगर, जिन लोगों का अचानक घर आने का प्लान बना है. उन्हें टिकट मिलना काफी मुश्किल हो गया है. एक दिन पहले या तत्काल टिकट करने वालों को काफी जेब ढीली करी पड़ी. वहीं दीपावली के बाद वापसी की राह भी आसान नहीं है. ट्रेनों में जहां जगह नहीं है, वहीं हवाई किराया भी कई गुना ज्यादा बढ़ गया है. दिल्ली और बेंगलुरु से बरेली का किराया 15 से 20 हजार रुपए तक पहुंच गया है, जबकि दिल्ली और मुंबई से दुबई की फ्लाइट का किराया रविवार को 10 से 14 हजार रुपए तक है. दीपावली के चलते घरेलू उड़ानों के टिकट की कीमत आसमान छूने लगी है. डोमेस्टिक फ्लाइट का टिकट इंटरनेशनल फ्लाइट से भी अधिक महंगा हो गया है. अगर, आप 24 घंटे पहले दिल्ली से डोमेस्टिक फ्लाइट बुक करते हैं, तो बड़ी रकम देनी पड़ेगी. खास बात है कि इंटरनेशनल फ्लाइट की टिकट की कीमत काफी कम है.
संबंधित खबर
और खबरें