कानपुर. चकेरी स्थित एयरफोर्स स्टेशन 24 नवंबर को प्लेटिनम जुबली समारोह मनाने जा रहा है. इस अवसर पर एयरफोर्स की ओर से एयर शो का आयोजन भी किया जाएगा.समारोह करीब 4 घंटे तक चलेगा.जिसमें विंटेज एयरक्राफ्ट फ्लाइंग डिस्प्ले भी किया जाएगा. इसमें पुराने विमान को देखा जा सकेगा.एयर वॉरियर्स ड्रिल परफॉर्मेंस में वायु सैनिक अलग-अलग हुनर दिखाएंगे.एयर फोर्स प्रवक्ता के मुताबिक एयर फोर्स स्टेशन चकेरी का वन बेस मरम्मत डिपो, एक प्रमुख विमान सेवा एजेंसी और भारतीय वायुसेना की सबसे पुरानी रखरखाव इकाई है.24 नवंबर को 75 साल पूरे होने पर यह प्लेटिनम जुबली मना रहा है. प्रवक्ता के मुताबिक कार्यक्रम का शुभारंभ पहले दिन कवर के विमोचन के साथ किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें