Airplane Restaurant: गाजियाबाद में खुला पहला हवा-हवाई रेस्टोरेंट, जानें लोकेशन

Airplane Restaurant: वैसे तो आप अभी तक अनेकों रेस्टोरेंट्स में गए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी एरोप्लेन वाले रेस्टोरेंट में गए हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित हवाई रेस्टोरेंट के बारे में. आइए जानते हैं लोकेशन से लेकर सब कुछ विस्तार से.

By Shweta Pandey | January 1, 2024 2:30 PM
an image

Airplane Restaurant, Hawa Hawai Aeroplane Restaurant: आज के दौर में हर कोई अपनी छोटी-छोटी खुशियों को परिवार के साथ पार्टी करके सेलिब्रेट करता है. इस दौरान खाने के शौकीन लोग नामचीन रेस्टोरेंट में जाते हैं. वैसे तो आप अभी तक अनेकों रेस्टोरेंट्स में गए होंगे. लेकिन क्या आपने कभी एरोप्लेन वाले रेस्टोरेंट में गए हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित हवाई रेस्टोरेंट के बारे में.

यूपी की गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हवा हवाई रेस्टोरेंट बनाया गया है. यहां दूर-दूर से लोग एरोप्लेन के अंदर खाना खाने के लिए अपने परिवार के साथ आते हैं.

गाजियाबाद के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से 8 किलोमीटर दूर डिडवाली रेस्ट एरिया में एयर इंडिया के एअरबस-320 में खुला यह रेस्टोरेंट कई सारी सुविधाओं से लैस है. यह रेस्टोरेंट यहां आने वाले ग्राहकों को अपने तरफ आकर्षित कर रहा है. लोकेशन- PHM5+CP, Didwari, Uttar Pradesh 245304

रेस्टोरेंट हवा हवाई मोदीनगर के प्रसिद्ध जैन शिकंजी का ही एक आउटलेट है. इस रेस्टोरेंट में 80 लोग एक साथ बैठकर कर डिनर-लंच कर सकते हैं. फिलहाल इसकी सीटिंग कैपेसिटी को बढ़ाया जा रहा है. एरोप्लेन के विंग्स पर भी लोगों के बैठने की सुविधा की जा रही है. रेस्टोरेंट में गेमिंग जोन, ओटीटी प्लेटफॉर्म, कैफे, मल्टीपरपज एंटरटेनमेंट चेंबर और किटी पार्टी की सुविधा भी है. फिलहाल विमान में खाना खाने के लिए दिल्ली एनसीआर के लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

अगर आपको भी विमान में डिनर करना है तो इसके लिए आपको 200 रुपए की एंट्री टिकट लेनी होगी. फिर जब आप अंदर जाकर खाना खाएंगे तो यह 200 रुपये उसी बिल में एडजस्ट कर दिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version