ऐश्वर्या राय बच्चन इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक शख्स को करती हैं फॉलो, जानें कौन है वो स्टार?
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहनेवाली सेलेब्से में से एक हैं. उनका इंस्टा पेज उनके पति और एक्टर अभिषेक बच्चन, उनकी बेटी आराध्या सहित उनके परिवार के लोगों की तस्वीरों से भरा है. पूर्व मिस वर्ल्ड अपनी टाइमलाइन को यूनिक रखने के लिए जानी जाती हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2021 6:21 PM
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहनेवाली सेलेब्से में से एक हैं. उनका इंस्टा पेज उनके पति और एक्टर अभिषेक बच्चन, उनकी बेटी आराध्या सहित उनके परिवार के लोगों की तस्वीरों से भरा है. पूर्व मिस वर्ल्ड अपनी टाइमलाइन को यूनिक रखने के लिए जानी जाती हैं. बच्चन फैमिली की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस और फॉलोवर्स इंस्टाग्राम पर उन्हें सर्च करते रहते हैं. साल 2018 में इस प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाली एक्ट्रेस के साइट पर 9.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अब सवाल यह है कि वो खुद किसे फॉलो करती हैं?
ऐश्वर्या राय बच्चन इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक शख्स को फॉलो करती हैं. क्या आप जानते हैं वो हैं? ये कोई और नहीं बल्कि उनके पति अभिषेक बच्चन हैं. ऐश्वर्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उतनी सक्रिय नहीं हैं और सिर्फ खास मौकों पर इसका इस्तेमाल करती हैं. पिछले महीने की 18 जून को, उन्होंने अपनी फिल्म हम दिल दे चुके सनम के 22 साल पूरे होने पर एक तसवीर शेयर की थी.
इस तसवीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हम दिल दे चुके सनम” के 22 साल पर मुझे प्यार का ऐसा उफान याद आ रहा है … लेकिन मेरे प्यारे संजय … यह सदाबहार है … हमेशा के लिए … धन्यवाद … और हमारे सभी दर्शकों की दुनिया को आभार… आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद…हमेशा ढेर सारा प्यार भी.” इससे पहले ऐश्वर्या ने अपनी मां वृंदा राय के जन्मदिन के मौके पर अपनी टाइमलाइन अपडेट की थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन फैंस उनसे जुड़ी खबरों के बारे में जानना चाहते है. उन्होंने 20 अप्रैल 2007 को अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) संग शादी रचा ली थी और वो इन दिनों अपनी बेटी अराध्या के साथ लाइफ एजॉय कर रही है.
फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या को आखिरी बार फिल्म ‘फन्ने खां’ में देखा गया था जो 2018 में आई थी. फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव थे. वो जल्द ही मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘पोन्निइन सेल्वन’ में काम करने वाली है.