Home Badi Khabar Ajay Devgn की Bhuj : The Pride Of India की हो रही है तारीफ, एक्टर की बेटी ने कहा बढ़िया फिल्म

Ajay Devgn की Bhuj : The Pride Of India की हो रही है तारीफ, एक्टर की बेटी ने कहा बढ़िया फिल्म

0
Ajay Devgn की Bhuj : The Pride Of India की हो रही है तारीफ, एक्टर की बेटी ने कहा बढ़िया फिल्म

आज हॉट स्टार ओटीटी पर अजय देवगन की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj: The Pride Of India) रिलीज हो चुकी है. पिता अजय देवगन की फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ पर बेटी न्यासा देवगन का रिएक्शन भी सामने आया है. खास बात ये है कि फिल्म अजय देवगन की बेटी को भी खासी पसंद आई है और उन्होंने भी फिल्म की तारीफ की है.

अजय ने बेटी के बार में बताय कि उन्हें उनकी ज्यादातर फिल्में पसंद नहीं आती हैं, इसलिए जब न्यासा ने यह फिल्म देखी और उन्हें ये पसंद आई तो उन्हें बहुत खुशी हुई. न्यासा ने बताया फिल्म में एक सीन भी ऐसा नहीं है जो कि फालतू हो.

काजोल ने भी की फिल्म की तारीफ

फिल्म को देखने के बाद काजोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, मेरा थिएटर एक्सपीरियंस बहुत ही कमाल कर रहा है. मैं काफी समय के बाद फिल्म देखने के लिए थिएटर गई थी. भुज बेहद कमाल की फिल्म है। इस फिल्म को देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि हम बिना चिंता किए क्यों अपने घरों में रह पाते.

भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही और शरद केलकर फिल्म में दमदार किरदार में दिखने वाले है. बता दें कि अजय फिल्म में इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर विजय कार्णिक का किरदार प्ले कर रहे है. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और दर्शकों का भी तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है. जहां बीते रोज अजय देवगन ने मुंबई में कई ट्रेड एनालिस्ट के लिए इस फिल्म के प्रेमियर का इंतजाम किया था. फिल्म खत्म होने के बाद क्रिटिक्स का भी तगड़ा रिस्पांस आया है और जनता भी खुश है.

Posted By: Shaurya Punj

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version