Home Badi Khabar अजय देवगन ने जन्मदिन के मौके पर फैंस को दिया सरप्राइज, ‘रनवे 34’ का पहला गाना Mitra Re रिलीज

अजय देवगन ने जन्मदिन के मौके पर फैंस को दिया सरप्राइज, ‘रनवे 34’ का पहला गाना Mitra Re रिलीज

0
अजय देवगन ने जन्मदिन के मौके पर फैंस को दिया सरप्राइज, ‘रनवे 34’ का पहला गाना Mitra Re रिलीज

एक्टर अजय देवगन ने शनिवार यानी 2 अप्रैल अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी आनेवाली फिल्म रनवे 34 को पहला गाना रिलीज कर दिया है. Mitra Re नामक इस गाने को अरिजीत सिंह और जसलीन रॉयल ने गाया है. यह सॉन्ग दिखाता है कि कैसे अजय का किरदार कैप्टन विक्रांत खन्ना, भारी अशांति के बीच उड़ान भरने की कोशिश करता है. गाने को जसलीन रॉयल ने कंपोज किया है. मित्रा रे के बोल आदित्य शर्मा के हैं. गाने को शेयर करते हुए अजय ने लिखा, ‘तेरा भी तो खुदा है #मित्रा रे सॉन्ग.’ रनवे 34 ईद के मौके पर 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में अजय देवगन के अलावा रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version