आकांक्षा दुबे की मौत पर से कब उठेगा पर्दा, तुनिषा शर्मा-सुशांत सिंह केस को देख फैंस को सता रही चिंता
Akanksha Dubey Suicide Mystery: आकांक्षा दुबे ने 25 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने कथित तौर पर एक होटल में सुसाइड किया. इस खबर के बाद से फैंस काफी ज्यादा दुखी हैं, अब उन्हें ये चिंता सता रही है कि कब उन्हेंम इंसाफ मिलेगा.
By Ashish Lata | April 1, 2023 9:04 PM
Akanksha Dubey Suicide Mystery: बॉलीवुड, टीवी जगत से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक, आये दिन ऐसी खबरें सुनने को मिलती है कि आज इस एक्ट्रेस या फिर एक्टर ने सुसाइड कर लिया. कारण किसी को पता नहीं, वैसे तो पुलिस मामले की छानबीन करती है, लेकिन फिर भी पता नहीं चल पाता है. दिव्या भारती, सुशांत सिंह राजपूत, प्रत्युषा बनर्जी, तुनिषा शर्मा, वैशाली ठक्कर और जिया खान की भी रहस्यमय तरीके से मौत हुई, हालांकि उनके केस के बारे में अबतक कुछ पता नहीं चल पाया. हालांकि इन सब के केस में पुलिस ने सबसे पहले तो उनके बॉयफ्रेंड को हिरासत में लिया, कुछ दिन पूछाताछ की और फिर उन्हें बेल मिल गई और आजतक कुछ अपडेट सामने नहीं आ पाया है. ऐसे में अब फैंस को ये चिंता सता रही है कि आकांक्षा दुबे को इंसाफ कैसे और कब मिलेगा.
तुनिषा मुखर्जी के केस में अबतक क्या हुआ
तुनिषा मुखर्जी ने जहां अली बाबा: दास्तान-ए- काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी मां ने बेटी के को-एक्टर शीजान खान को मौत का जिम्मेदार बताया था. जिसके बाद शीजान को अरेस्ट किया गया था. हालांकि कुछ दिन बाद वह रिहा हो गए. वैशाली ठक्कर ने भी अपने घर पर ही आत्महत्या कर लिया था. उनके पास से सुसाइड नोट भी मिला था. जिसमें उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था.
सुशांत सिंह राजपूत के केस में अबतक क्या हुआ
सुशांत सिंह राजपूत भी 14 जून को अपने मुंबई वाले फ्लैट पर मृत पाये गए थे. उनकी मौत का जिम्मेदार रिया चक्रवर्ती को ठहराया गया था. वो और उनका भाई जेल भी गये थे, हालांकि बाद में कुछ शर्तों पर वे रिहा हो गए. इसके अलावा प्रत्युषा बनर्जी, भी अपने ओशिवारा अपार्टमेंट में फांसी लगाई थी. एक्ट्रेस के मम्मी-पापा ने बॉयफ्रेंड राहुल राज को जिम्मेदार ठहराया. प्रत्युषा बनर्जी के पिता ने कहा था कि वह अपनी बेटी के लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे.
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने 26 मार्च को वाराणसी के एक होटल में आत्महत्या कर ली. वो वहां अपनी फिल्म लायक हूं मैं नालायक नहीं की शूटिंग के लिए गई थीं. उनके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस मामले की जांच कर रही है. आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार, आकांक्षा दुबे 2018 में डिप्रेशन से जूझ रही थीं और उन्होंने एक प्रोफ्रेशनल ब्रेक लिया था. उन्होंने कुछ साल पहले ही वापसी की थी. आकांक्षा भोजपुरी सिनेमा में काफी पॉपुलर थीं.